साल 2023 में हुए G-20 सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टेबल पर इंडिया लिखने की जगह रोमन में भारत लिखा गया था. जिसे लेकर यह बहस छिड़ी थी कि देश का नाम केवल 'भारत' कहा जाए या 'भारत' और 'इंडिया' दोनों कहा जाए, वैसे यह भारत बनाम इंडिया की जो लड़ाई है वह आज की नहीं है, बल्कि सदियों पुरानी बात है. इंडिया नाम औपनिवेशिक राज के दौरान दिया गया था इसलिए इसको गुलाम का प्रतीक मानते हुए इसको बदलने की मांग समय समय पर होती रहती है.
इसी नाम बनाम नाम को लेकर एक मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था, जिसमें कहा गया था कि संविधान में दर्ज ‘इंडिया दैट इज भारत’ को बदलकर सिर्फ भारत ही कर दिया जाए. यह पहली बार नहीं रहा है कि नाम बदला जा रहा हो या बदला गया हो, अगर इतिहास के कालखंड में जाएंगे तो मिलेगा कि समय समय पर देश के नाम अपने हिसाब से राज करने वालों ने रखा और इसको बदला भी. चलिए, आपको बताते हैं कि भारत के कुल कितने नाम हैं.
भारत के कितने नाम जानते हैं आप
अगर भारत के नामों के बारे में बात की जाए तो भारत के कुल 9 नाम अभी तक रखे गए हैं या फिर इन 9 नामों की ही जानकारी हमें मिलती है. इन नामों में जम्बूद्वीप, भारतखण्ड, हिमवर्ष, अजनाभवर्ष, भारतवर्ष, आर्यावर्त, हिन्द, हिन्दुस्तान और इंडिया. इन नामों को प्राचीन काल से लेकर औपनिवेशिक काल के दौरान रखा गया, जिसमें आखिरी यानी अभी तक दो नाम इंडिया और भारत संवैधानिक तौर पर मान्य हैं. हालांकि, इन 9 नामों को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इनका रखते समय काफी चीजों का ध्यान रखा गया जैसे भगौलिक स्थिति, धार्मिक महत्व, पौराणिक महत्व और राजा के सम्मान का महत्व.
भारत के 9 नामों की कहानी
अगर भारत के 9 नामों की कहानी के बारे में खोजते हैं तो मिलता है कि, हिन्द, हिन्दुस्तान, इंडिया इन नामों को रखने के पीछ सिंधु नदी का विशेष योगदान है. हालांकि आपको ध्यान देना होगा कि इसमें सिर्फ सिंधु नदी नहीं है, बल्कि अरब सागर में मिलने से पहले बनना वाला डेल्टा भी है जहां आसपास की मिट्टी काफी उपजाऊ है. अगर भारत नाम के पीछे इतिहास देखते हैं तो इसमें काफी विरोधाभास देखने को मिलता है जैसे कि कुछ लोगों का मानना है कि इस नाम को पीछे भगवान राम के भाई भरत का नाम है तो कुछ लोगों का मानना है कि भारत नाम राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत के नाम पर रखा गया. वहीं, अगर बात इंडिया की करें तो इस नाम का उपयोग बार ग्रीकों ने किया था.
इसे भी पढ़ें- एक ऐसा खतरनाक गांव जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा, हैरान कर देगी सच्चाई