भारत में सोने की कीमतें हाल के दिनों में लगातार बढ़ी हैं, जो कई वैश्विक और घरेलू कारणों से प्रभावित हैं. लेकिन सोने की चेन हर किसी की पसंदीदा ज्वैलरी में से एक है. खासकर जब बात 5 तोला सोने की चेन की आती है, तो उसकी शुद्धता और मजबूती का चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. सोने की शुद्धता को कैरट में मापा जाता है.

शुद्ध सोना 24 कैरट होता है, जिसमें सोने की मात्रा 100% होती है. इसके नीचे आते हैं 22 कैरट जिसमें लगभग 91.6% शुद्धता होती है, इसके बाद 20 कैरट जिसमें लगभग 83.3% शुद्धता और फिर 18 कैरट जिसमें लगभग 75% शुद्धता होती है. चलिए जानें किन पांच तोले की चेन के लिए कितने कैरेट का सोना उचित है.

24 कैरट की खासियत

24 कैरट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है और इसकी रंगत गहरे सुनहरे या पीले रंग की होती है. लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह बहुत मुलायम होता है और रोजमर्रा की चेन के लिए जल्दी टूट सकता है. वहीं 24 कैरेट सोने में लोग ज्वैलरी आदि इसीलिए नहीं बनवाते हैं. तभी 24 कैरट गोल्ड सिर्फ निवेश या खास अवसरों के लिए सही माना जाता है.

22 कैरेट में शुद्धता

22 कैरट सोना परंपरागत ज्वैलरी या फिर लग्जरी चेन के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. इसमें सोने की शुद्धता अधिक होती है और थोड़ी मजबूती भी रहती है. इस कारण से शादी, त्योहार या खास अवसरों पर 22 कैरट की चेन सबसे ज्यादा पसंद की जाती है.

मजबूत और टिकाऊ कितने कैरेट का सोना

20 कैरट सोना मजबूत और टिकाऊ होता है. रोजमर्रा में पहनने के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि यह टूटने या खरोंच लगने की संभावना कम करता है. इसी तरह, 18 कैरट सोना और भी ज्यादा टिकाऊ होता है, लेकिन इसमें सोने की मात्रा कम होती है और रंग हल्का लाल-सुनहरा दिखाई देता है, लेकिन रोजमर्रा में पहनने के लिए यह भी परफेक्ट है.

हालांकि सोने की चेन की मजबूती सिर्फ कैरट पर निर्भर नहीं करती, बल्कि डिजाइन और मोटाई पर भी निर्भर करती है. मोटी और घनी चेन में 22 कैरट भी लंबे समय तक टिक सकती है. इसलिए जब 5 तोला सोने की चेन बनवाते हैं, तो अपने इस्तेमाल के अनुसार कैरट का चुनाव करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: नेपाल से पहले किन-किन देशों में बैन हो चुका इंस्टाग्राम, जानें क्यों किया गया ऐसा?