Rankings Of Airports: दुनिया में हर चीज को मापने के लिए पैमाने होते हैं. अलग-अलग चीजों के आधार पर चीजों की गणना होती है. फिर चाहे क्रिकेट हो, चाहे सिनेमा हो या फिर अमीरों की सूची. सबके लिए अलग-अलग पैमाने तय होते हैं.


इसी तरह  हवाई अड्डों यानी एयरपोर्ट की रैंकिंग भी तय होती है. लेकिन इसके लिए क्या पैमाने होते हैं. कैसे पता चलता है कौन सा हवाई अड्डा दुनिया में पहले स्थान पर है. क्या होता है फुटफाॅल और क्या हवाई जहाज का भी रोल होता है इसमें. चलिए जानते हैं पूरी खबर. 


फुटफॉल से तय होती है रैंकिंग


हाल ही में एसीआई यानी एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ने दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों की सूची जारी की है. इस सूची में यह पता लगाया जाता है कि कौन से हवाई अड्डे पर कितने यात्रियों ने प्रवेश किया. अंग्रेजी में इस प्रक्रिया को फुटफाॅल कहा जाता है. 


यानी कौन सी जगह कितने लोग आए. इसी के आधार पर एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल हवाई अड्डों को रैंक करता है.  कितने यात्रियों ने हवाई अड्डे से सफर किया है इस बात से इस बात का पता भी चलता है कि हवाई अड्डे पर कितने प्लेन उड़े हैं. 


इस साल पहले नंबर पर रहा अटलांटा


एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की 2023 की रैंकिंग में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहले स्थान पर है. तो वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. दसवें नंबर पर भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी आईजीआई है. 


साल 2022 की बात करें तो इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 9वें स्थान पर था. टॉप 10 की सूची में 5 एयरपोर्ट संयुक्त राज्य अमेरिका के हैं तो वहीं बाकी 5 में से एक यूएई, एक जापान, एक तुर्की, एक यूनाइटेड किंगडम, और एक भारत का है.


यह भी पढ़ें: भारत में इस जगह है सबसेे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल, कॉस्मिक एनर्जी देख नासा भी हो गया हैरान