अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड यानी ICC की ओर से क्रिकेट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ICC खिलाड़ियों की रैंकिंग कैसे तय करता है? कितने रन बनाने पर बल्लेबाज को पॉइंट्स मिलते हैं? चलिए आपको बताते हैं ICC रैंकिंग सिस्टम का पूरा गणित.

ICC रैंकिंग का फॉर्मूला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से रैंकिंग 0 से 1000 पॉइंट्स के पैमाने पर आधारित होती है, जो खिलाड़ी के प्रदर्शन को दर्शाती है. लेकिन सवाल यह है कि ये पॉइंट्स मिलते कैसे हैं?  तो आपको बता दें कि ICC रैंकिंग पूरी तरह से एक एल्गोरिदम के आधार पर होती है. यह एल्गोरिदम खिलाड़ी के प्रदर्शन को कई पहलुओं के आधार पर आंकता है.प्वाइंट्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन से निर्धारित होता है. अगर कोई खिलाड़ी अपना प्रदर्शन  पिछले महीने या साल के मुकाबले अच्छा करता है तो उसका अंक बढ़ जाता है साथ ही उसकी रैंकिंग भी ऊपर हो जाती है. इसके उलट अगर खिलाड़ी का प्रदर्शन पहेल की तुलना में कम होता है तो उसकी रैंकिंग कम प्वाइंट्स के चलते गिर भी जाती है. 

रन और विकेटबल्लेबाजों के लिए रन और गेंदबाजों के लिए विकेट के आधार पर प्वाइंट्स मिलते हैं. अगर बल्लेबाज ने मजबूत गेंदबाज किसी स्ट्रांग टीम के सामने की है तो ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं. कठिन पिच या दबाव की स्थिति में रन बनाने पर बोनस पॉइंट्स दिए जाते हैं. अगर बल्लेबाज की पारी से टीम जीतती है, खासकर मजबूत टीम के खिलाफ तो अतिरिक्त पॉइंट्स मिलते हैं.

बल्लेबाजों को पॉइंट्स कैसे मिलते हैं? 

ICC यह देखता है कि बल्लेबाज ने रन कितनी मुश्किल परिस्थितियों में बनाए. उदाहरण के लिए लो-स्कोरिंग मैच में 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज को हाई स्कोरिंग मैच में 100 रन बनाने वाले से ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे. अगर बल्लेबाज नॉट आउट रहता है तो उसे बोनस पॉइंट्स मिलते हैं. दूसरी पारी में रन चेज करते समय ज्यादा रन बनाने पर अतिरिक्त पॉइंट्स मिलते हैं. अगर बल्लेबाज ने टीम को हार से बचाया या जीत दिलाई तो उसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं.

कितने रन पर पॉइंट?ICC में पॉइंट्स की गणना एल्गोरिदम के आधार पर होती है, जो रन, परिस्थितियों और विपक्षी टीम की ताकत को मिलाकर तय करता है. ICC टेस्ट रैंकिंग को हर टेस्ट मैच के बाद (12 घंटे के भीतर), वनडे रैंकिंग को सीरीज खत्म होने पर और T20 रैंकिंग को अपडेट करता है. यह सिस्टम खिलाड़ी के हर रन और विकेट को परिस्थितियों के साथ जोड़कर उनकी असली काबिलियत को सामने लाता है. 

इसे भी पढ़ें- बंटवारे के बाद पाकिस्तान में लगे थे ये नारे, सुनकर आज भी खौल जाएगा खून