पीढ़ी दर पीढ़ी विकास के लिए नर और मादा का साथ आना आवश्यक है. यह कुदरत का बनाया नियम है. इसके बावजूद यह एक ऐसा विषय है जिस पर सबसे कम बात होती है, होती भी है तो गुपचुप तरीके से. दरअसल, सेक्स को दुनिया का सबसे पेचीदा मसला माना जाता है. आज हम इसी मसले पर बात करेंगे, लेकिन इंसानों के बारे में नहीं, बल्कि सांपों की सेक्स लाइफ के बारे में.
जिस तरह इंसान संबंध बनाते हैं, ठीक उसी तरह इस पृथ्वी पर रहने वाला जीव. वंशानुगत विकास के लिए यह जरूरी भी है. हालांकि, हर जानवर का संबंध बनाने का तरीका अलग होता है. आम धारणा यह है कि संबंध बनाने की पहल नर की तरफ से होती है और वह मादा को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. हालांकि, सांपों की दुनिया में ऐसा नहीं होता. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले विशालकाय सांप यानी एनाकोंडा की सेक्स लाइफ काफी अजीब होती है.
यहां मादा करती है नरों को आकर्षित
विशेषज्ञों का कहना है कि एनाकोंडा प्रजाति में मादा न सिर्फ नर सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करती है, बल्कि उन्हें अपने इशारों पर नचाती है. मेटिंग के दौरान वह पूरी तरह नर सांप पर हावी रहती है. रिसर्च में सामने आया है कि सांपों में सेक्स की पहल मादा करती है और वह नर सांपों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. जब मादा सांप सर्दियों या गर्मियों में सुप्तावस्था से बाहर आती है तो वह केंचुल छोड़ती है. इसके बाद वह फेरोमॉन नाम का हॉर्मोन रिलीज करती है, जिसकी मदद से नर सांप उसकी तरह आकर्षित होते हैं.
संबंध बनाने के बाद नर को खा जाती है मादा एनाकोंडा
आम तौर पर इंसानों से लेकर जानवरों तक में नरों का शरीर मादा से बड़ा होता है, लेकिन एनाकोंडा के मामले में ऐसा नहीं होता. एक्सपर्ट कहते हैं कि मादा एनाकोंडा शरीर में नर सांपों से काफी बड़ी होती है. नर सांप भी संबंध बनाने के लिए ऐसी मादा को चुनते हैं, जो शरीर में बड़ी हो. इसका फायदा यह होता है कि जितनी बड़ी मादा उतने ज्यादा अंडे. हालांकि, यह भी देखा गया है कि अक्सर मादा सांप सेक्स के बाद नर सांपों को ही निगल जाती है. उनका बड़ा शरीर नर सांपों को निगलने में उसकी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: इंसान नहीं यहां बंदरों के लिए सजता है बुफे, आइस्क्रीम से कोल्ड ड्रिंक तक, खिलाए जाते हैं लजीज व्यंजन