Humans Life in Uninhabitable Ice Age: आइस एज यानि हिम युग के बारे में तो आपने सुना होगा कि वो समय धरती का ज्यादातर हिस्सा सिर्फ बर्फ से ढका होता था. उस वक्त इंसानों के पूर्वज तब भी धरती पर रहते थे. हालांकि आधुनिक इंसानों की शुरुआत होमो सेपियंस से मानी जाती है. इनका इतिहास करीब तीन लाख साल पुराना बताया जाता है. विशाल हिमखंडों के बीच इंसानों का रहना लगभग मुश्किल सा था. बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के वेनली ली ने खुलासा किया है कि प्राचीन 2.5 मिलियन सालों में सबसे ठंडी अवधि के दौरान ऊंचे तिब्बती पठार पर कभी मनुष्य रहा करते थे. 

कभी रहने लायक नहीं था तिब्बती पठार

एक नए साइंटिस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लास्ट ग्लेशियल मैक्सिमम जो 26,500 से 19,000 साल पहले तक चला था वो प्लेस्टोसिन आइस एज का सबसे गंभीर चरण था. इस वक्त में विशाल बर्फ की चादरें और पोलर आइस कैप पृथ्वी के बड़े हिस्से को कवर करती थीं, जबकि वैश्विक तापमान आज के औसत तापमान से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस कम रहा था. बीजिंग में यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के वेनली ली कहना है कि पहले माना जाता था कि तिब्बती पठार आखिरी हिमनदी के दौरान रहने लायक नहीं था. उस वक्त बहुत ज्यादा ठंड, खाने के लिए बहुत ही कम चीजें और ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन लेवल ने जिंदगी को बहुत मुश्किल बना दिया था. 

वहां मिले मनुष्यों के साक्ष्य

हालांकि वहां पर जो सबूत मिले हैं, उनसे पता चला है कि लास्ट ग्लेशियल मैक्सिमम से पहले और बाद में मनुष्य पठार पर रहते थे, लेकिन इस टाइम के दौरान किसी भी प्रकार के ऑक्यूप्शन के संकेत अब तक नहीं मिले हैं. 2019 में ली और उनकी टीम ने दक्षिणी तिब्बती पठार पर यारलुंग त्संगपो नदी घाटी में समुद्र तल से 3,800 मीटर ऊपर एक साइट का पता लगाया. इस साइट में कुछ ऐसी कलाकृतियां मिली थीं, जो कि मानव के वहां रहने का संकेत दे रही थीं.

रिसर्चर्स ने खोजी 427 कलाकृतियां

शोधकर्ताओं ने तिब्बत में अब तक 427 कलाकृतियां खोजी हैं, जिनमें पत्थर के औजार और पहले के गेरू के समान, प्राचीन कला में इस्तेमाल होने वाली लाल रंग की चट्टान शामिल हैं. साइट से प्राचीन हड्डियों और चारकोल की रेडियोकार्बन डेटिंग से 29,200 और 23,100 साल पहले के बीच मानव के रहने के तीन अलग-अलग टाइम पीरियड का पता चला. इनमें से दो टाइम पीरियड लगभग 25,000 और 23,000 साल पहले लास्ट ग्लेशियल मैक्सिमम के साथ मैच होते हैं.