21वीं शताब्दी में इंसान ने इतनी तरक्की कर ली है कि उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है. इंसानों ने हवाई जहाज बनाकर हजारों किलोमीटर की दूरी कुछ घंटों में तय कर ली. रॉकेट बनाकर अंतरिक्ष तक घूम आया, लेकिन पक्षियों की तरफ कभी आसमान में उड़ान नहीं भर पाया. बचपन में हर कोई यह जरूर सोचता था कि काश उसके भी पंख होते और वह भी पक्षियों की तरफ आसमान में उड़ सकता, लेकिन क्या आसमान में उड़ने के लिए सिर्फ पंखों की ही आवश्यकता होती है? 

Continues below advertisement

विज्ञान इतना आगे बढ़ चुका है कि इंसान पक्षियों की तरह बैटरी वाले पंख भी बना सकता है, लेकिन उड़ने के लिए सिर्फ पंखों की जरूरत भर नहीं होती है. विज्ञान के अनुसार आसमान में उड़ान भरने के लिए पंखों के अलावा और भी कई चीजें जरूरी होती हैं, जो इंसानों के पास नहीं होती. 

विज्ञान में छिपा है सवाल का जवाब

Continues below advertisement

आपने कई पक्षियों को आसमान में उड़ता देखा होगा. पक्षी अपने पंख फड़फडाते हुए दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने तक जा सकते हैं, लेकिन इंसान के लिए यह मुश्किल है. विज्ञान के अनुसार, इंसानों का शरीर उड़ने के लिए डिजाइन नहीं किया गया. उड़ान भरने के लिए सबसे जरूरी होता है ग्रैविटी को मात देना, जो इंसान नहीं कर सकता. दरअसल, इंसानों की तुलना में पक्षियों का शरीर हल्का होता है और हड्डियां खोखली होती हैं, जिससे वह आसमान में उड़ा पाते हैं. वहीं, इंसान का वजन इतना अधिक होता है कि वह ग्रैविटी के कारण अपने शरीर को आसमान में उड़ा नहीं सकता. 

उड़ने के लिए चाहिए शक्तिशाली लंग्स

उड़ान भरने के लिए शक्तिशाली लंग्स चाहिए होते हैं. पक्षियों के पास ये मौजूद होते हैं. उड़ान भरते समय पक्षी अपने फेफड़ों में इतनी ऑक्सीजन भर लेते हैं, जिससे उनकी मासपेशियों को लगातार चलने में मदद मिलती रहती है. इसके अलावा उनमें पंख भी इस तरह डिजाइन होते हैं कि वह उसमें हवा को भर सकते हैं. इसलिए जब वे उड़ते हैं, तो पंखों के माध्यम से हवा को नीचे धकेलते हैं, जिससे वह उड़ पाते हैं. 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में हवा में क्यों उगाए जाते हैं पौधे, बिना मिट्टी कैसे होती है इनकी ग्रोथ?