बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर आपको बोल्ड सीन दिखते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सीन कैसे शूट होते हैं. सवाल ये है कि क्या इंटिमेट सीन के दौरान सच में अभिनेता और अभिनेत्री शारीरिक संबंध बनाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि ऐसे सीन कैसे शूट होते हैं. 


बोल्ड


अधिकांश बॉलीवुड फिल्मों में आपको बोल्ड सीन दिख जाते हैं. कुछ फिल्मों के गानों में भी बोल्ड सीन दिखते है. लेकिन जब कभी किसी फिल्म इंटिमेट सीन दिखता है, तो आखिर वो कैसे शूट होता है. आज हम आपको बताएँगे कि आखिर फिल्मों में गानों के लिए ये बोल्ड सीन कैसे शूट होते हैं.


ऐसे होता है शूट 


दरअसल फिल्मों में शूटिंग के समय कई बार एक्टर या एक्ट्रेसेस बोल्ड या हॉट सीन करने से मना करते हैं. हालांकि कुछ एक्टर और एक्ट्रेसेस डायरेक्ट बोल्ड सीन कर लेते हैं, लेकिन सभी एक्टर ऐसा नहीं करते हैं. इसके लिए निर्देशकों को प्लान बी अपनाना होता है. इसको आप ऐसे समझिए कि प्लान बी के मुताबिक किस सीन को शूट करने के लिए दोनों के बीच एक शीशा लगा दिया जाता है. इसके बाद एक्टर और एक्ट्रेस दोनों ही शीशे पर किस करते हैं. फिल्म जब एडिट होने के बाद आती है, तो दर्शकों को देखने में लगता है कि वो एक-दूसरे को किस कर रहे हैं.


इंटीमेट सीन शूट 


आपके कई बार फिल्म हस्तियों के इंटरव्यू में सुना होगा कि इंटीमेट सीन होन के कारण उन्होंने फिल्म को छोड़ दिया था. दरअसल फिल्मों में इंटीमेट सीन शूट करना भी एक मुश्किल काम होता है. सभी अभिनेता और अभिनेत्री ऐसे सीन के लिए राजी भी नहीं होते हैं. यही कारण है कि कई बार डायरेक्टर को इन सीन को शूट करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने होते हैं. 


दरअसल जब भी बॉलीवुड की फिल्मों में इंटीमेट सीन को शूट किया जाता है, उस वक्त सबसे पहले दोनों स्टार्स को उसके लिए हां बोलना जरुरी होता है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए एयर बैग का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अभिनेत्री के लिए पुशअप पैड्स होते हैं. अगर किसी सीन में एक्ट्रेस को टॉपलेस दिखाना होता है, तो उसके इसके लिए आगे पहनने वाले सिलिकॉन पैड का यूज किया जाता है.


बोल्ड सीन


बता दें कि किसी फिल्म में अगर कोई बोल्ड सीन की जरूरत होती है, तो अक्सर कलाकार उसे करने में असहज महसूस करता है, इसके लिए निर्देशक क्रोमा शॉट्स लेते हैं. इसमें नीले या हरे रंग के कवर के साथ इस तरह के सीन को शूट किया जाता है. वहीं जब एडिटिंग होती है, तो इसे हटा दिया जाता है. ऐसा करने से फिल्म का सीन भी आसानी से शूट हो जाता है. फिल्मों में कई तरीकों से बोल्ड सीन को शूट किया जाता है. हालांकि आपको फिल्मों के दौरान जहां दिखता है कि अभिनेत्रा और अभिनेत्री शारीरिक संबंध बना रहे हैं, वो सिर्फ देखने के लिए होता है. असल में वो कई सीन में उस शॉर्ट को शूट कर रहे होते हैं. 


ये भी पढ़ें: पहली कामर्शियल फ्लाइट कब उड़ी, इनमें महिलाएं नहीं होती थी फ्लाइट अटेंडेंट