वर्ल्ड बेस्ट सिटी 2025-26 की लिस्ट के अनुसार लंदन इस बार भी दुनिया की बेस्ट सिटी की लिस्ट में टॉप पर हैं. वहीं इस लिस्ट में न्यूयॉर्क दूसरे स्थान पर रहा है. दरअसल हर साल दुनिया के सबसे बेहतरीन शहरों की लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें यह देखा जाता है कि आखिर कौन सा शहर रहने घूमने और काम करने के लिए लिहाज से सबसे बेहतर है. यह रिपोर्ट रेजोनेंस कंसल्टेंसी  और इप्सोस की तरफ से बनाई जाती है. जिसमें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले 270 से ज्यादा शहरों का मूल्यांकन किया जाता है. इसके बाद प्लेस पावर स्कोर के आधार पर पता चलता है कि दुनिया का बेस्ट शहर कौन सा है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे कोई शहर दुनिया का बेस्ट शहर बनता है और किन-किन पॉइंट से यह तय किया जाता है कि वह बेस्ट शहर है.

Continues below advertisement

किस आधार पर होती है रैंकिंग?

किसी शहर को अच्छा या बेहतरीन घोषित करने के लिए कई तरह से उसे परखा जाता है.  इन पॉइंट्स में शहर की लाइफ स्टाइल, सुरक्षा, रोजगार के अवसर, एजुकेशन, कल्चर, आर्थिक मजबूती और एनवायरमेंट जैसी चीज शामिल होती है. इन्ही सभी फैक्टर को जोड़कर तय किया जाता है कि कौन सा शहर दूसरों से आगे हैं.

Continues below advertisement

बेस्ट सिटी की रैंकिंग के लिए मायने रखता है लिवेबिलिटी

इन पॉइंट्स में शहर को लाइवेबिलिटी के आधार पर भी देखा जाता है. इस पैरामीटर में शहर की रोजमर्रा की सुविधाएं जैसे साफ-सफाई, ट्रैफिक, हेल्थ सेवाएं, लाइफस्टाइल का खर्चा और इंफ्रास्ट्रक्चर भी देखा जाता है. अगर कोई शहर इन सभी मामलों में बेहतर होता है तो उसका लिवेबिलिटी स्कोर भी हाई रहता है. इसके अलावा लिवेबिलिटी में किसी शहर में सिर्फ सुविधा होना ही काफी नहीं है. वहां का माहौल कैसा है, यह भी मायने रखता है. इस कैटेगरी में कल्चर, एंटरटेनमेंट, सोशल एनवायरमेंट, नाइटलाइफ और लोगों का सेटिस्फेक्शन देखा जाता है. जिन शहरों में एनर्जी और कल्चर ज्यादा सही होता है, वह इस लिस्ट में ऊपर आते हैं.

रैंकिंग में प्रॉस्पेरिटी भी रखती है मायने

किसी भी शहर की असली ताकत उसकी इकोनॉमी की कंडीशन से पहचानी जाती है. रोजगार के अवसर, एजुकेशन का लेवल, स्टार्टअप, कल्चर, टेक्नोलॉजी और कमाई के साधन यह सभी उसकी प्रॉस्पेरिटी का हिस्सा होते हैं.वहीं  जिन शहरों में आर्थिक अवसर ज्यादा है, वह विश्व स्तर पर ज्यादा आकर्षक माने जाते हैं.

कौन-कौन से शहर आते हैं टॉप लिस्ट में?

हाल ही में जारी हुई इस रिपोर्ट में लंदन ने लगातार 11 बार दुनिया के बेस्ट शहर का खिताब जीता है. इसके बाद न्यूयॉर्क, पेरिस, टोक्यो, मैड्रिड, सिंगापुर, रोम और दुबई जैसे शहर टॉप 10 में शामिल है. वहीं भारत से केवल चार शहर इस रिपोर्ट में शामिल हुए हैं. भारत के इन शहरों में बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद शामिल है. जिनमें बेंगलुरु को सबसे ऊपर 29 वां स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं राजू मंटेना, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई?