पूरी दुनिया में अच्छी और बुरी शक्तियों को मानने वाले लोग आपको लाखों करोड़ों की तादाद में मिल जाएंगे. हालांकि, हर देश और धर्म की अपनी अपनी मान्यताएं होती हैं. जैसे हिंदू कुछ और मानते हैं, मुस्लिम कुछ  और मानते हैं और ईसाई कुछ और मानते हैं. लेकिन घोड़े की नाल एक ऐसी चीज है जिसे हर धर्म में एक अलग प्रकार की मान्यता मिली हुई है. हर धर्म को मानने वाले लोग मानते हैं कि इसे घर के दरवाजे पर लगाने से या इसकी अंगूठी बनवा कर पहनने से बुरी शक्तियां उनसे दूर रहेंगी.


यूरोपीय देशों में भी होता है ये


मेंटल फ्लॉस पर छपी एक खबर के मुताबिक, अमेरिका और यूरोप में भी लोग अपने दरवाजों के बाहर एक खास तरह से घोड़े का नाल लटकाते हैं. इन तमाम लोगों को मानना है कि ऐसा करने पर उनके घर में सुख शांति बनी रहेगी और उनका घर और परिवार बुरी शक्तियों से दूर रहेगा. यहां तक की इन देशों में लोग नए नए जोड़ों को ये घोड़े का नाल एक गिफ्ट के तौर पर भी देते हैं.


कब से शुरू हुआ इसका किस्सा


कहा जाता है कि लोगों ने घोड़े के नाल को लकी मानना 10वीं सदी से शुरू किया. यूरोप में इसके पीछे जो कहानी बताई जाती है, वो ये है कि एक बार एक संत लोहार अपनी दुकान में काम कर रहे थे, तभी उनके पास एक शैतान आया और उसने जोर देकर उनसे अपने लिए जूते बनाने को कहा. लोहार ने उसके जोर देने पर लोहे को पिघला कर उससे घोड़े की नाल बनाई और उसे पहनने के लिए दे दिया. उस शैतान ने जैसे ही उस घोड़े के नाल को पहना उसका पैर जलने लगा और वो दर्द से कराहने लगा.


उसने मिन्नत की कि लोहार वह जूते उसके पैरों से निकाल दे. इस पर लोहार संत ने उससे कहा कि वह ऐसा तभी करेंगे जब वह कसम खाए कि आज के बाद जिस भी घर के बाहर ये घोड़े की नाल लटकती रहेगी वह उसके पास नहीं जाएगा. शैतान फौरन उस शर्त को मान लिया और अपने पैर से घोड़े की नाल निकलवाकर वहां से चला गया. तब से ही विदेशी धरती पर ये घोड़े की नाल बुरी शक्तियों को भगाने का औजार बन गया.


भारत में क्या मान्यता है


भारत में लोग लोहे को पवित्र मानते हैं. और उनका मानना है कि यह लोहा जब किसी काले घोड़े के पैर में पहना दिया जाता है तो इसके अंदर असीमित शक्तियां आ जाती हैं और अगर इस नाल की अंगूठी बना कर वो पहन लें तो उन्हें कभी भी नजर नहीं लगेगी और वो हर तरह की बुरी शक्तियों से दूर रहेंगे. आज भी भारत में आपको सड़कों पर कुछ लोग काले घोड़े के नाल से बनी अंगूठी बेचते मिल जाएंगे.


ये भी पढ़ें: ये जीव अपने पैरों से खाता है खाना, लाखों में है इसकी कीमत