डेमोक्रेटिक पार्टी का इतिहास
डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना वर्ष 1828 में हुई थी और इसे अमेरिका की सबसे पुरानी सक्रिय राजनीतिक पार्टी माना जाता है. इसकी जड़ें 1790 के दशक की Democratic-Republican Party से जुड़ी हैं, जिसे थॉमस जेफरसन और जेम्स मैडिसन ने मिलकर बनाया था. बाद में एंड्रू जैक्सन ने इसे एक मजबूत संगठनात्मक रूप दिया और आम जनता की आवाज के रूप में उभारा. शुरू में यह पार्टी किसानों, मजदूरों और गरीब वर्गों की पक्षधर थी, लेकिन समय के साथ इसने खुद को सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण, हेल्थकेयर और समानता जैसे आधुनिक मुद्दों की ओर मोड़ा. आज इसे अमेरिका की लिबरल यानी प्रगतिशील विचारधारा की पार्टी के रूप में जाना जाता है.
रिपब्लिकन पार्टी का इतिहास
वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी की स्थापना 1854 में हुई थी. यह पार्टी उन कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बनाई थी जो अमेरिका में दास प्रथा के सख्त खिलाफ थे. 1860 में अब्राहम लिंकन रिपब्लिकन पार्टी के पहले राष्ट्रपति बने. रिपब्लिकन पार्टी को अक्सर GOP यानी Grand Old Party भी कहा जाता है. शुरुआत में यह पार्टी समानता और स्वतंत्रता की प्रतीक थी, लेकिन कालांतर में इसने खुद को एक कंजर्वेटिव यानी पारंपरिक और राष्ट्रवादी सोच वाली पार्टी में रूपांतरित किया. रिपब्लिकन पार्टी कम टैक्स, व्यापार की स्वतंत्रता, गन अधिकार और धार्मिक मूल्यों की वकालत करती है. यह पार्टी अधिकतर आर्थिक आजादी और सीमित सरकारी हस्तक्षेप के पक्ष में रही है.
दोनों पार्टियों में क्या है अंतर
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच का वैचारिक अंतर अमेरिकी राजनीति का आधार है. जहां डेमोक्रेट्स समाज में समानता और सरकारी मदद को प्राथमिकता देते हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और पारंपरिक मूल्यों की हिमायती है. अमेरिका के कई महान नेता इन दोनों पार्टियों से निकले हैं. इनमें डेमोक्रेटिक पार्टी से फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट, जॉन एफ. कैनेडी, बराक ओबामा जैसे राष्ट्रपति हुए, जबकि रिपब्लिकन पार्टी ने अब्राहम लिंकन, रोनाल्ड रीगन, जॉर्ज बुश और डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं को देश का नेतृत्व सौंपा. इन दोनों पार्टियों की प्रतिस्पर्धा ने ही अमेरिका के लोकतंत्र को जीवंत और गतिशील बनाए रखा है.
इसे भी पढ़ें- भारत में कितने लोग बोलते हैं हिंदी और कितने मराठी? भाषा विवाद के बीच उठ रहे सवाल; देखिए आंकड़े