बॉलीवुड (Bollywood), हॉलीवुड (Hollywood) और टॉलीवुड (Tollywood) में वुड एक ऐसा शब्द है जो तीनों में कॉमन है. यह शब्द सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि भारत की अलग-अलग भाषाओं वाली फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत कॉमन है. ऐसे में क्या कभी आपने ये सोचा है कि इनका यह नाम कैसे पड़ा? इनके नाम में को वुड लगा होता है, क्या उसका कोई मतलब होता है? आइए आज इसी बारे में जानते हैं...
दरअसल, हॉलीवुड (Hollywood) से ही प्रेरित होकर दूसरी फिल्म इंडस्ट्रीज ने अपना-अपना नाम ऐसा रखा हुआ है. यह सिर्फ भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी है. वहां भी वुड शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी शुरुआत कैसे हुई.
कैसे पड़ा हॉलीवुड नाम?हॉलीवुड का पिता (Father of Hollywood) रियल एस्टेट कारोबारी एच. जे. विटले (H.J. Whitley) को कहा जाता है. इन्होंने ही अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री को हॉलीवुड नाम दिया था. जिसका मतलब होता है हैप्पीनेस. असल में हॉलीवुड अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर के मध्यवर्ती इलाके में एक जगह का नाम है. विटले ने वहां की फिल्म इंडस्ट्री को यह नाम दिया. समय के साथ यहां की फिल्मों की पहुंच दूसरे देशों में बढ़ी और हॉलीवुड का नाम फेमस हो गया. आज भी हॉलीवुड में कई ऐतिहासिक स्टूडियो मौजूद हैं.
भारत ऐसे पहुंचा ‘वुड’अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड का नाम 1930 तक दुनियाभर में फेमस हो चुका था. तब तक भारत में फिल्म उद्योग को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के नाम से ही जाना जाता था. ऐसा भी कहा जाता है कि इसे बॉलीवुड कहलाने का श्रेय बंगाल के सिनेमा को भी दिया जाना चाहिए. साल 1930 में कोलकाता की बंगाली फिल्म इंडस्ट्री ‘टॉलीगंज’ नाम के एक इलाके में हुआ करती थी. पहली बार जूनियर स्टेट्समैन नाम की मैगजीन ने इसी के बारे में लिखते हुए ‘टॉलीवुड’ शब्द का प्रयोग किया. हालांकि, आज के समय में तेलुगू सिनेमा के लिए टॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
बंगाल सिनेमा का यह नाम फेमस होने लगा. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री ने हॉलीवुड में ‘एच’ को हटा कर ‘बी’ लगा दिया और इसे बॉलीवुड कर अपना नाम बना लिया. तब मुंबई को बम्बई कहा जाता था और यहां फिल्मों का काम होता था, इसलिए बॉलीवुड में ‘बी’ अक्षर को प्रधानता देते हुए यह नाम रख दिया गया. 70 के दशक तक इसे भी दुनियाभर में इसी नाम से जाना जाने लगा.
यह भी पढ़ें -
अगर पी रखी है शराब तो कार स्टार्ट ही नहीं होगी, ये है इस देश में एक्सीडेंट रोकने का फॉर्मूला