पार्टी- जब हम इस शब्द को सुनते हैं तो हमारे मन में एक छवि बनती है कि लोग होंगे, टेबल पर खाने के साथ साथ पीने की चीजें लगी होंगी, म्यूजिक बज रहा होगा और लोग डांस कर रहे होंगे. पार्टी लोगों के अंदर एक नया रोमांच पैदा कर देती है. लोग अपने काम से समय निकाल कर दोस्तों के साथ बैठकर समय बिताते हैं. चलिए, आपको उस पार्टी के बारे में बताते हैं जो 54 साल पहले हुई थी और लोग आज भी उसे याद करते हैं. 

25,000 शराब की बोतलें 

यह पार्टी आज से 54 साल पहले, यानी 1971 में आयोजित की गई थी और इस इसकी सबसे खास बात यह थी कि इसे किसी रईस इंसान ने नहीं आयोजित किया था बल्कि इसको ईरान के एक शाह ने आयोजित की थी, जिसमें 25,000 बोतल शराब परोसी गई थी. दरअसल आज से कई दशक पहला का ईरान आज की तरह धर्म के प्रतिबंध में बंधा नहीं था. पहले वहां महिलाओं को काफी आजादी थी, वे अपने हिसाब से कपड़े पहन सकती थीं, कहीं भी आ और जा सकती थीं और यहां तक पार्टी कर सकती थीं. उस दौर में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ईरान में आयोजित की गई थी.

होता कुछ ऐसा है कि 1941 में मोहम्मद रजा शाह ने ईरान की गद्दी संभालते ही हैं उन्होंने ईरान को आधुनिक करने का काम शुरू किया. 1971 में उन्होंने पार्शियन साम्राज्य के 2,500 वर्ष पूरा होने पर दावत दी थी और यह दावत इतनी विशाल थी कि इसको पर्सेपोलिस के रेगिस्तान में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 65 देश के मेहमानों ने शिरकत की. 

एक साल से तैयारी 

इस भव्य पार्टी के आयोजन के लिए एक साल पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. रेगिस्तान में तंबुओं की मदद से अस्थायी शहर बनाया गया था. इसमें खाना फ्रांस से ऑर्डर करके मंगवाया गया था. पार्टी में 18 टन खाना, 180 वेटर और 25,000 शराब की बोतलें थीं, जिनका लुत्फ कई देशों से आए मेहमानों ने उठाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय इस पार्टी के आयोजन में करीब 100 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे. हालांकि, बताते हैं कि ईरान की जनता इससे खुश नहीं थी, क्योंकि उनको लग रहा था कि शाह ने उनके बारे में ध्यान नहीं दिया और बाद में यही गुस्सा आगे चलकर शाह के पतन और 1979 की क्रांति को जन्म दिया जिसने ईरान में इस्लामिक शासन स्थापित किया. 

इसे भी पढे़ं- परमाणु हथियार बनाने के बाद अमेरिका ने भारत पर लगाए थे ये प्रतिबंध, दे डाली थी धमकी