(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Gopichand P Hinduja: ट्रक-बस बनाने से लेकर बैंक तक... क्या-क्या करता है हिंदुजा ग्रुप, देख लें पूरी लिस्ट
Gopichand P Hinduja: हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष गोपीचंद पी हिंदुजा का लंदन के अस्पताल में निधन हो गया है. आइए जानते हैं की हिंदुजा ग्रुप क्या-क्या काम करता है.

Gopichand P Hinduja: हिंदुजा ग्रुप के 85 वर्षीय चेयरमैन गोपीचंद पी हिंदुजा का निधन हो गया है. वैश्विक व्यापार जगत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. गोपीचंद पी हिंदुजा काफी लंबे समय से बीमार थे और लंदन के अस्पताल में भर्ती थे. इसी बीच आइए जानते हैं कि हिंदुजा ग्रुप कितने उद्योगों तक फैला हुआ है.
कई क्षेत्रों में वैश्विक समूह
हिंदुजा समूह दुनिया के सबसे बड़े और बहुराष्ट्रीय समूहों में से एक है. एक सदी पहले इस समूह की स्थापना की गई थी और अब यह ग्रुप ऑटोमोटिव, बैंकिंग, ऊर्जा, आईटी, मीडिया और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में काम करता है. इसकी पहुंच भारत, ब्रिटेन, स्विट्जरलैंड और मध्य पूर्व में मजबूत परिचालन आधारों के साथ 100 से ज्यादा देशों तक फैली हुई है.
ऑटोमोटिव क्षेत्र
हिंदुजा ग्रुप की छत्रछाया में सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाला नाम भारत का कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर अशोक लीलैंड है. यह कंपनी ट्रक और बसों का उत्पादन करती है और भारत में कमर्शियल वाहनों की बड़ी कंपनियों में से एक है.
बैंकिंग और वित्त
हिंदूजा ग्रुप की दो बड़ी संस्थानों के जरिए से वित्तीय सेवा क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति है. एक है इंडसइंड बैंक और दूसरी है हिंदुजा बैंक स्वीटजरलैंड. इंडसइंड बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और यह भारत के शीर्ष निजी बैंकों में से एक है. यह बैंक लाखों लोगों को सेवा प्रदान करता है. इसी के साथ हिंदुजा बैंक स्वीटजरलैंड का मुख्यालय जिनेवा में है. इसकी स्थापना 1978 में हुई थी और 1994 में यह एक स्विस विनियमित बैंक बन गया था.
तेल और विशेष रसायन
हिंदुजा पोर्टफोलियो के अंदर एक और प्रमुख ब्रांड गल्फ ऑयल है. यह लुब्रिकेंट्स, इंजन ऑयल और खास रसायनों में एक बड़ा नाम है. यह ब्रांड 100 से ज्यादा देशों में काम करता है और ऑटोमोटिव और औद्योगिक क्षेत्र के लिए उच्च प्रदर्शन वाले उत्पाद प्रदान करता है.
सूचना प्रौद्योगिकी
डिजिटल युग में हिंदुजा ग्रुप ने हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस के साथ आईटी और बिजनेस प्रोसेस प्रबंधन में एक बड़ी शुरुआत की है. हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस कई महाद्वीपों में काम करता है और डिजिटल परिवर्तन, ग्राहक अनुभव और आईटी सक्षम सेवाओं को प्रदान करता है.
मीडिया और मनोरंजन
ग्रुप की इंडसइंड मीडिया एंड कम्युनिकेशंस लिमिटेड के जरिए से भारत के मीडिया और केबल टेलीविजन उद्योग में भी बड़ी उपस्थित है. यह देश के सबसे बड़े मल्टी सिस्टम ऑपरेटर में से एक है जो लाखों ग्राहकों को केबल टीवी और ब्रांडेड सेवाएं प्रदान करता है.
ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और रियल एस्टेट
इसी के साथ हिंदुजा ग्रुप ने ऊर्जा और बुनियादी ढांचा परियोजना में भी भारी निवेश किया है. इस ग्रुप की रियल एस्टेट शाखा लंदन, मुंबई और दुबई सहित कई बड़ी वैश्विक शहरों में प्रीमियम वाणिज्यिक और आवासीय संपत्ति के विकास पर केंद्रित है.
स्वास्थ्य सेवा और बाकी उद्यम
पीडी के तहत संचालित अस्पतालों और चिकित्सा अनुसंधान केंद्रों के साथ हिंदुजा ग्रुप स्वास्थ्य सेवा में भी मजबूती से उपस्थित है. मुंबई में हिंदुजा नेशनल हॉस्पिटल ब्रांड भारत में अपनी एडवांस सुविधाओं और सार्वजनिक स्वास्थ्य में योगदान देने के लिए पहचाना जाता है. इसी के साथ ग्रुप का जीओसीएल कॉरपोरेशन विस्फोटक, डेटोनेटर और संबंधित उत्पादों के निर्माण में शामिल है. वहीं एनडीएल वेंचर्स ग्रुप की एक निवेश और होल्डिंग कंपनी है. इन सबके अलावा यह ग्रुप डिजिटल प्रौद्योगिकी, व्यापार और ई-कॉमर्स में विस्तार कर रहा है.
Source: IOCL

























