भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया में आबादी के मामले में नंबर एक पर पहुंच रहा है. देश में जनसंख्या तेज़ी से बढ़ रही है, लेकिन कुछ राज्य और मेट्रो शहर ऐसे भी हैं जहां प्रजनन दर (Fertility Rate) में तेजी से गिरावट आ रही है. चलिए, आपको भारत के उस मेट्रो शहर के बारे में बताते हैं जहां सबसे ज्यादा बच्चे पैदा हो रहे हैं. मेट्रो शहरों की बात करें तो यहां देशभर से लोग रोजगार और शिक्षा के लिए आते हैं, जिससे यहां की जनसंख्या और सामाजिक ढांचा बेहद महत्वपूर्ण हो जाता.
किस मेट्रो शहर में सबसे ज्यादा पैदा हो रहे बच्चे?National Family Health Survey (NFHS-5) 2019–21 के अनुसार, भारत के मेट्रो शहरों में सबसे अधिक कुल प्रजनन दर (TFR) चेन्नई में दर्ज की गई थी, जो 1.65 प्रति महिला बच्चेदर थी. इसका मतलब यह है कि चेन्नई में एक महिला औसतन 1.65 बच्चों को जन्म देती है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली में प्रजनन दर सबसे ज्यादा थी, यहां 1.57 महिला प्रचि बच्चे औसतन प्रजनन दर थी. इसके बाद हैदराबाद 1.54 बच्चे प्रति महिला दर, कोलकाता 1.40 बच्चे प्रति महिला दर और आखिरी में मुंबई में औसतन प्रजनन दर 1.44 बच्चे प्रति महिला थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022-23 में अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहर में एक लाख से ज्यादा बच्चों को जन्म हुआ था. यह आंकड़ा अहमदाबाद ने साल 2019 के कोरोना के बाद पहली बार छुआ था.
साउथ इंडिया में ज्यादा बच्चे पैदा करने की मांग
साउथ के राज्यों में ज्यादा बच्चे पैदा करने की मांग की जा रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि अब समय आ गया है कि 16-16 बच्चे पैदा करो. आंध्र प्रदेश का भी यही हाल है, यहां भी ज्यादा बच्चे पैदा करने की मांग की जा रही है. इस समय देश में औसतन प्रजननदर 2.0 के आसपास है, अगर इससे नीचे यह आता है तो एक खतरे का निशान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बार-बार आ रही तूफानी आंधी तबाही का संकेत तो नहीं? जानें इसके पीछे की वजह