अधिकांश इंसान को फरवरी महीने का इंतजार रहता है. जहां एक तरफ फरवरी महीने में मौसम बदलता है, वहीं दूसरी तरफ लवर्स और प्रेमी जोड़ों को फरवरी महीने की 14 तारीख का इंतजार रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रेमी जोड़ों से लेकर मैरिड कपल्स वेलेंटाइन पर जिस तीरे वाले इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, वो कहां से आया है. आज हम आपको बताएंगे कि प्यार वाले इमोजी में तीर का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है, इसके लिए भाला या बंदूक की गोली का इस्तेमाल क्यों नहीं होता है. 

Continues below advertisement

वेलेंटाइन डे

सोशल मीडिया आने के बाद से वेलेंटाइन डे का क्रेज और बढ़ चुका है. अब प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चिट्ठी, गिफ्ट के साथ आसानी से सोशल मीडिया के जरिए इमोजी भी भेज पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्यार को दिखाने के लिए कई तरह के इमोजी मौजूद हैं. इनमें से कुछ लव आकार के हैं, कुछ किस करते हुए हैं, वहीं एक इमोजी ऐसा भी है, जिसमें दिल के बीच में एक तीर जाता हुआ दिखता है. इस इमोजी का इस्तेमाल भी प्यार को दिखाने के लिए किया जाता है. 

दिल वाले इमोजी में तीर

क्या आपके मन में भी कभी ऐसा सवाल उठता है कि दिल वाले इमोजी के बीच में तीर क्यों होता है? तीर के जगह भाला, बंदूक की गोली या और कुछ क्यों नहीं होता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे. हालांकि दिल वाले इमोजी में तीर का मतलब प्यार को दर्शाता है और यह दर्शाता है कि आप प्यार भेज रहे हैं. दिल के साथ तीर वाला इमोजी वेलेंटाइन डे पर भेजे जाने वाले इमोजी में से एक है.

Continues below advertisement

कैसे हुआ तीर वाले इमोजी का इस्तेमाल

अब सवाल ये है कि तीर वाले इमोजी की शुरूआत कैसे हुई थी. आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे ऐसे इमोजी देखे होंगे, जो आप शायद पहली बार देखे होंगे. लेकिन अगर आप याद करेंगे तो दिल के बीच में तीर लगे इमोजी की फोटो आपको बचपन से याद होगी. सोशल मीडिया आने से सालों और दशकों पहले भी इस तरह के फोटो का इस्तेमाल शादी-ब्याह में दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखने के लिए किया जाता था. इसके अलावा 1990 के बाद जब गिफ्ट का चलन बढ़ा, तो भी दिल पर तीर लगे हुए इस फोटो को बाजार में जगह मिली थी. 

तीर की जगह भाला क्यों नहीं?

अब दिल के बीच में तीर की जगह बंदूक की गोली,भाला क्यों नहीं है, इसको लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं मिली है. लेकिन हां, प्यार के लिए दिल के आकार का इस्तेमाल दशकों से हो रहा है. माना जाता है कि पहले के समय अधिकांश लोगों के पास आसानी से धनुष-तीर ही मौजूद था. दिल में तीर के होने के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है.  

ये भी पढ़ें:बीजेपी सांसद सूर्या ने HTT-40 Trainer उड़ाकर दिखाया 'तेजस्वी' अवतार, क्या आम आदमी भी उड़ा सकता है फाइटर जेट?