केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है. इन प्लेटफॉर्म पर आरोप है कि ये अश्लील कंटेंट प्रसारित करते थे. बैन लगाने के बाद इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश दिया गया है कि अब ये वेबसाइट पब्लिक के लिए उपलब्ध न हों. सरकार के कहना है कि इस पर बैन लगाने का सीधा उद्देश्य बच्चों और किशोरों को पोर्नोग्राफी कंटेंट की पहुंच से रोकना और डिजिटल कंटेंट को कानूनी और नैतिक मानकों के अनुरूप बनाना है. लेकिन क्या बैन लगाने के बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म तुरंत बंद हो जाते हैं, या फिर कुछ वक्त लगता है. 

पहले भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो चुकी है कार्रवाई

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब ओटीटी प्लेटफॉम्स पर कार्रवाई की गई है. इससे पहले पिछले साल भी करीब 18 ओटीटी प्लेटफार्म बंद किए जा चुके हैं. बीते दिन जो ओटीटी प्लेटफॉर्म बंद किए गए हैं, गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड किए जा चुके थे, जबकि कई के 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड थे. सोशल मीडिया के जरिए ये प्लेटफॉर्म छोटे क्लिप्स, ट्रेलर और लिंक शेयर करके यूजर्स तक पहुंच बनाते थे. इनको मिलाकर 32 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. अब सरकार ने साफ आदेश दे दिया है कि डिजिटल कंटेंट अगर कानून और नागरिकता के दायरे के बाहर जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई होगी.

कितने दिन में बंद होता है ओटीटी 

किसी भी वेबसाइट या फिर ओटीटी पर प्रतिबंध लगाने के बाद उसके बंद होने में थोड़ा समय लगता है. यह समय उस वेबसाइट के प्रकार, प्रतिबंध के कारण और वेबसाइट के व्यवस्थापक द्वारा की गई कार्रवाई पर निर्भर करता है. कुछ मामलों में वेबसाइट को तुरंत बंद कर दिया जाता है, जबकि कई मामलों में इसे बंद करने में कुछ घंटे या दिन भी लग सकते हैं. यदि वेबसाइट किसी गंभीर अपराध या सुरक्षा खतरे में शामिल है, तो इसे तुरंत बंद कर दिया जा सकता है. 

कुछ वेबसाइट घंटों में ही हो जाती है बंद

वहीं कुछ वेबसाइट या फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म कानून या नियम का उल्लंघन कर रही है, तो इसे कुछ घंटों के अंदर ही बंद कर दिया जाता है. यदि किसी वेबसाइट किसी नियम का उल्लंघन को दोहराया जा रहा है तो इसे कुछ दिनों के अंदर बंद किया जा सकता है. यदि कोई वेबसाइट को किसी उल्लंघन के लिए संदिग्ध माना जाता है, तो इसकी समीक्षा की जा सकती है फिर इसे बंद किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: कब-कब हो चुकी है मरे हुए इंसानों को जिंदा करने की कोशिश, जानें कितनी मिली थी कामयाबी