China: चीन एक ऐसा देश है, जो अक्सर सुर्खियों में रहता है और हर बार अलग-अलग कारणों से खबरों में रहता है. कई बार चीन लाइफस्टाइल की वजह से भी चर्चा में आ जाता है. अब अजीबोगरीब नियमों की वजह से वहां के लोगों के रहने का तरीका भी बदल गया है. अब ये कानून जनसंख्या से लेकर कई और मुद्दों को लेकर है. दरअसल, चीन में कई ऐसे कानून हैं, जिनकी वजह से कई चीजों पर पाबंदियां हैं और वहां के लोग भारत की तरह आजादी से अपनी जिंदगी नहीं जी सकते हैं. 


ऐसे में जानते हैं कि वो कौन-कौन से काम हैं, जो आप भारत में आसानी से कर सकते हैं, मगर चीन में ऐसा नहीं कर सकते हैं. तो जानते हैं चीन के अजीबोगरीब कानून के बारे में, जिससे अगर आप कभी चीन जाए तो आपको कोई दिक्कत ना हो. 


चीन में नहीं कर सकते नकल


आपको बता दें कि चीन में अगर आप किसी की नकल करने में मदद कर रहे हैं तो आप को जेल हो सकती है वही 3 से 7 साल का कारावास और जुर्माना भी लग सकता है लेकिन भारत में इसको ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता.


चीनी सेना से सवाल करने पर होगी जेल


भारतीय सेना से जहां एक ओर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाते हैं वहीं दूसरी ओर चीन की सेना से सवाल पूछने उंगली उठाने पर आप को जेल की सजा भी हो सकती है वहीं चीन में आपके ऊपर मानहानि का मुकद्दमा भी दर्ज हो सकता है.


चीन में बढ़ाई दाढ़ी तो होगी जेल


भारत में आप खुलकर अपने धर्म में जीवन यापन कर सकते हैं लेकिन चीन में आपको धार्मिक आजादी नहीं है. बताया जाता है कि बीते कुछ वर्षों में मुस्लिम लोगों को दाढ़ी रखने पर कानूनी चेतावनी दी गई जिसके बाद दाढ़ी रखने पर कई लोगों को चीन में जेल भी हो गई वही इस्लाम की आजादी को लेकर चीन पर लगातार सवाल उठते रहते है.


चीन में डूबते हुए इंसान को बचाना है गैरकानूनी


आपको बता दें कि भारत में अगर कोई शख्स डूब रहा हो तो आप उसकी मदद के लिए एकदम दौड़ पड़ेंगे लेकिन अगर आप चाइना में है और कोई शख्स डूब रहा है तो आप चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर सकते.चीन में एक कानून बनाया गया की आप किसी डूबते हुए इंसान को नहीं बचा सकते. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐसा कोई कानून नहीं है. 


यह भी पढ़ें: यह है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, जिसको चलाने में एक-दो नहीं कई इंजन लगते हैं