Sunflower: प्रकृति हमें जितनी आकर्षक लगती है उतना ही आश्चर्यचकित भी करती है. अक्सर प्रकृति के अलग-अलग रंग हमें हैरत में डाल देते हैं. हमें वो किसी चमत्कार सरीखे लगते हैं. इस बात की जिज्ञासा हमारे मन में उठती है कि आखिर में ऐसी अलग-अलग प्राकृतिक चीजें क्यों होतीं हैं.

सूरजमुखी के फूल के हमेशा सूरज की दिशा में ही घूमना भी हमें हैरत में डालता है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आखिर क्यों सूरजमुखी का फूल हमेशा सूर्य की दिशा में घूमता है-

सूरजमुखी की दिशा सूर्य की ओर होने का कारण-

एक शोध के अनुसार सूरजमुखी के फूल की दिशा सूर्य की ओर होने में उसमें इंसानों की तरह बायोलॉजिकल क्लॉक (जैविक घड़ी) का होना बताया गया है. सूरजमुखी के फूल के सूर्य की दिशा में खिलने लिए एक खास वैज्ञानिक शब्द 'हैलियोट्रॉपिज्म' का प्रयोग किया जाता है.

सूरजमुखी में इसानों की तरह जैविक घड़ी उसके जीन पर असर डालती है. इससे संबंधित शोध कहता है कि सूरजमुखी के फूल भी इंसानों की तरह रात को आराम की अवस्था में आ जाते हैं. सूर्य की बढ़ती किरण के साथ-साथ सूरजमुखी की सक्रियता भी बढ़ती जाती है.

तने का विकास भी है कारण है-

सूरजमुखी के फूल के तने का विकास भी इसके सूर्य की ओर दिशा के लिए जिम्मेदार होता है. तने के विकास की प्रक्रिया के साथ ही सूरजमुखी के फूल की दिशा भी प्रभावित होती है और वह सूर्य की दिशा के साथ चलने लगता है.

पुराने फूलों में होती है अलग प्रवृत्ति-

सूर्य की दिशा के साथ चलने की प्रवृत्ति आमतौर पर सूरजमुखी के नवपल्लवित और युवा फूलों में ही देखी जाती है. बुजुर्ग और मुरझाए सूरजमुखी के फूल सूर्य की दिशा के साथ-साथ नहीं चल पाते.

यही वजह है कि हम कई बार देखते हैं कि बहुत से फूल मुरझाई स्थिति में होते हैं और वह सूर्य की दिशा का अनुसरण नहीं कर रहे होते हैं.

ये भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala Income: एक दिन में इतना कमाते थे झुनझुनवाला, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

              General Knowledge: क्यों सोने से भी ज्यादा महंगे बिकते हैं हाथी के दांत? जानिए क्या है कारण