Google Map: साइंस ने लोगों के जीवन के हर पक्ष को प्रभावित किया है. इससे लोगों का जीवन आसान हुआ है. बड़े से बड़े काम और समस्याएं, जिन्हें निपटाने में पहले बहुत दिक्कत आती थी अब वैज्ञानिक प्रगति और इंटरनेट के विकास से बहुत आसानी से हो जाते हैं. इसने लोगों के जीवन को सुगम बनाया है. गूगल मैप ऐसा ही एक सुविधाजनक माध्यम है. अक्सर लोग इस बात को लेकर अचंभे में पड़ जाते है कि आखिर कैसे गूगल मैप बता देता है कि कहीं जाने में कितना समय लगेगा, किस रास्ते में जाम है और कौन सा रास्ता लेना बेहतर होगा. अपने इस आर्टिकल में हम आपको इसी से संबंधित जानकारी देंगे-


क्या है गूगल मैप-


गूगल मैप इंटरनेट आधारित एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से किसी जगह का सही रास्ता, वह जगह कहां स्थित है, वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा इन सबके बारे में जानकारी मिलती है.


ट्रैफिक जाम की जानकारी कैसे जुटाता है गूगल मैप-


आजकल हर किसी के मोबाइल है.ऐसे में गूगल संबंधित लोकेशन के बारे में यह जांचता है कि वहां कुल कितने मोबाइल हैं. उस रास्ते पर उनके आगे बढ़ने की गति को भी पता करता है. मोबाइल की संख्या के आधार पर जहां वहां भीड़-भाड़ वहीं मोबाइल के आगे बढ़ने की गति से कार वाहन की गति के बारे में पता चलता है. इसी आधार पर डेटा का विश्लेषण कर गूगल यह बताता है कि कहां जाम लगा है और कहां रास्ता साफ है.


कैसे बताता है पहुंचने का समय-


गूगल संबंधित जगह के रास्ते के नए-पुराने आंकड़ों और वहां जाने वाले लोगों के पहुंचने के समय के आधार पर उस जगह पहुंचने के संभावित समय का अनुमान लगाता है. इसके साथ ही यहां भी वह जाम और भीड़भाड़ की स्थिति का विश्लेषण करता है. तमाम आंकड़ों के विश्लेषण के बाद वह आपको बेहतर रास्ता भी बताता है.


हमेशा सटीक नहीं होता अनुमान-
हालांकि गूगल का अनुमान हमेशा सटीक हो ये जरूरी नहीं है. इसी वजह से कई बार उसके बताए आंकड़े और गलत भी साबित हो सकते हैं. इसकी तमाम वजहें हो सकती हैं.


ये भी पढ़ें-General Knowledge: दुनिया में अलग-अलग समय पर होते हैं दिन-रात, तो कैसे तय होता है घड़ी का समय,जानिए


         General Knowledge: ईश्वर के प्रकोप से नहीं बल्कि इसलिए फटता है ज्वालामुखी, जानिए इसका वैज्ञानिक कारण