प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनके लिए Z+ सिक्योरिटी हमेशा तैनात रहती है. देश की प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है. वो हर वक्त कड़ी सुरक्षा के बीच रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सुरक्षा में जो जवान हर वक्त तैनात रहते हैं वो किन फोर्स से आते हैं और हर दिन पीएम मोदी की सुरक्षा में कितना खर्च होता है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.


कौन हैं पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होने वाले जवान
पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात जवान SPG यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप से आते हैं. इन जवानों में NSG (नेशनल सिक्योरिटी ग्रेड) और CRPF (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) शामिल होते हैं. जो एक मिनट में 850 राउंड फायरिंग करने में सक्षम होते हैं.


कौन डिसाइड करता है सिक्योरिटी किसे मिले
अब जान लेते हैं कि वीवीआईपी सिक्योरिटी किसे मिले या किसे नहीं ये तय कौन करता है. तो बता दें कि इसका निर्णय IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरों के अधिकारियों की एक कमेटी द्वारा लिया जाता है. जिसमें होम मिनिस्टर और होम सेक्रेटरी भी शामिल होते हैं. इसी कमेटी द्वारा तय किया जाता है कि किसको कौन सी सिक्योरिटी दी जानी है. जिस इंसान को सिक्योरिटी दी जानी है उसकी जान केे खतरे के हिसाब सेे उसे सिक्योरिटी दी जाती है. वहीं Z+ हाईएस्ट सिक्योरिटी लेवल होता है. ये सिक्योरिटी विशेष तौर पर प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री को दी जाती है.


कुछ ही सेकंंड में मारने की ताकत रखते हैं शूटर्स
पीएम की सुरक्षा में तैनात शूटर्स अचूक होतें हैं. ऐसे में देश के पीएम जहां भी जाते हैं ये वहां तैनात हो जाते हैं. ये कुछ ही सेकंड में पीएम को खतरा पहुंचाने वाले को मारने की क्षमता रखते हैं. बता दें एनपीजी में लगभग 3 हजार जवान हैं. जो प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को सिक्योरिटी प्रदान करते हैं.                         


यह भी पढ़ें: एलियन को हमेशा छोटे और हरे रंग के जीव के तौर पर ही क्यों दिखाया जाता है? यहां है हर सवाल का जवाब