भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के दूसरे दिन भारतीय सेना की ओर से एक बार फिर से मीडिया ब्रीफिंग की गई. इस दौरान सेना के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले की जवाबी कार्रवाई के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमले में कई हथियारों का इस्तेमाल किया था, जिसमें चीनी हथियार भी शामिल थे. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इनमें ज्यादातर हथियारों को नाकाम कर दिया.
मीडिया ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमलों में चीनी हथियारों का भी इस्तेमाल किया था. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान ने चीन के किन हथियारों का इस्तेमाल किया था और उन हथियारों का क्या हश्न हुआ?
पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल
भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत पर चाइना मेड पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का इस्तेमाल किया था. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने इसका सबूत देते हुए चीनी मिसाइल के मलबे की तस्वीरें भी जारी कीं. पीएल-15 मिसाइल को चीन की चाइना एयरबॉर्न मिसाइल एकेडमी (CAMA) द्वारा बनाया गया. इसका सफल परीक्षण 2011 में किया गया था. इस मिसाइल की रेंज 200-300 किलोमीटर तक है. यह मैक 5 की रफ्तार से दुश्मन को निशाना बना सकती है.
चीन के इन ड्रोन का हुआ इस्तेमाल
पाकिस्तान ने भारत पर किए गए हमलों में बड़ी संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल भी किया था. इसमें चीन निर्मित ड्रोन भी शामिल थे. भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने चीन के YIHA और सोंगर ड्रोन से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसे भारतीय सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया. YIHA ड्रोन लॉयटरिंग म्यूनिशन ड्रोन हैं, जो कई घंटों तक हवा में रह सकते हैं. इन ड्रोनों को इस तरह से डेवलप किया गया है कि यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस को तबाह करने की क्षमता रखते हैं.
HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम
भारत के खिलाफ जंग में पाकिस्तान ने चीन के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम का भी इस्तेमाल किया था. हालांकि, भारत ने सटीक हमला करते हुए पाकिस्तान के लाहौर में तैनात इस एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान ने लाखों डॉलर खत्म कर चीन से यह एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था. पाकिस्तान और चीन दावा करते थे कि HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम S-400 जैसा ताकतवर है और हवा में ही मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर मार गिराने में सक्षम है. हालांकि, चीन खुद इस एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करता है.
JF-17 फाइटर जेट
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लड़ाई में चीन के JF-17 फाइटर जेट फाइटर जेटों का इस्तेमाल किया था. इस फाइटर जेट से भी भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था. भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था.
यह भी पढ़ें: S-400 और आयरन डोम नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम, ये दो देश करते हैं इस्तेमाल