Human Body Parts: जब किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तब उसके शरीर को या तो जला दिया जाता है या फिर दफना दिया जाता है. ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि व्यक्ति की मौत के बाद भी कुछ अंग ऐसे होते हैं जो कई घंटों तक जिंदा रहते हैं. इसके अलावा कुछ अंग तो ऐसे भी होते हैं जिनकी जिंदगी मौत के बाद कुछ सालों तक होती है. तो चलिए उसके बारे में जानते हैं.


आंख बंद होने के इतनी देर बाद भी रहती है जिंदा


एक बार जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं. जैसे उस व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है साथ ही उसके दिमाग तक ऑक्सीजन की सप्लाई भी बंद हो जाती है. वहीं कुछ अंग ऐसे भी हैं जो जिंदा रहते हैं. जिनमें आंखें भी शामिल हैं. इंसान के मरने के 6 से 8 घंटे बाद तक इंसान की आंखें जिंदा रहती हैं. हालांकि यदि किसी व्यक्ति ने उसकी आंखे दान की हैं तो उसके मरने के  6 घंटे के अंदर उसकी आंखे निकालना जरूरी होता है.


ये अंग भी करते रहते हैं काम


इंसान के मरने के बाद उसकी आंखों के अलावा किडनी, हार्ट और लीवर का भी ट्रांसप्लांट किया जाता है. मौत के बाद उसके इन अंगों की कोशिकाएं काम करती रहती हैं. जैसे उसके हार्ट को उस इंसान की मौत के 4 से 6 घंटों तक दूसरे मरीज में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है. वहीं उस व्यक्ति की किडनी 72 घंटे और लीवर 8 से 12 घंटे तक जिंदा रहता है.


कुछ सालों तक जिंदा रहते हैं ये अंग


शरीर के जिंदा रहने वाले अंगों की बात करें तो बता दें किसी भी व्यक्ति की मौत के बात उसकी त्वचा और हड्डियां लगभग 5 साल तक जिंदा रखी जा सकती हैं. ऑर्गन डोनेशन के लिए काम करने वाली संस्था डोनेट लाइफ की वेबसाइट के अनुसार, किसी व्यक्ति की मरने के 10 साल बाद तक उसके हार्ट वाल्व को जिंदा रखा जा सकता है.  


यह भी पढ़ें: क्या होता है ब्लू कॉर्नर नोटिस, किन आरोपियों को दिया जाता है और इसके तहत क्या होती है कार्रवाई?