कनाडा में ट्रक ड्राइवर सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि लाखों भारतीय युवाओं के लिए विदेश में बसने और बेहतर लाइफ पाने का एक सपना बन चुका है. खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से हर साल सैकड़ों युवा ट्रक ड्राइविंग के लिए कनाडा का रुख करते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह वहां मिलने वाली अच्छी सैलरी है.
हाल ही में एक भारतीय ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह का मामला सामने आया, जिसे अमेरिका के फ्लोरिडा में एक सड़क दुर्घटना के बाद गिरफ्तार किया गया. यह घटना जितनी दुखद है, उतनी ही बड़ी चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि इससे लोगों की नजर फिर से कनाडा-अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों के जीवन, चुनौतियों और कमाई पर टिक गई है. ऐसे में लोग कनाडा के ट्रक ड्राइवर और उनकी सैलरी, लाइफस्टाइल को लेकर कई तरह के सवाल कर रहे हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कनाडा में ट्रक ड्राइवर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है और भारत के मुकाबले यह कमाई कितनी ज्यादा है.
कनाडा में ट्रक ड्राइवर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है?
कनाडा में ट्रक ड्राइवरों की कमाई कई बातों पर निर्भर करती है. इसमें एक्सपीरियंस, काम करने की जगह जैसे ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्ट आदि, किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं और सबसे जरूरी कि वे कितने घंटे और किस प्रकार की ड्राइविंग कर रहे हैं. हालांकि, एक आम ट्रक ड्राइवर कनाडा में रोजाना लगभग भारतीय रुपयों में 10,000 से 15,000 तक कमा लेता है. जबकि भारत में एक सामान्य ट्रक ड्राइवर की औसत कमाई लगभग 15,000 से 25,000 प्रति माह होती है.
भारत के मुकाबले यह कमाई कितनी ज्यादा है?
कनाडा के ड्राइवर भारत के मुकाबले 10 से 15 गुना ज्यादा कमाते हैं. एक औसत ट्रक ड्राइवर की सालाना कमाई कनाडा में एक्सपीरियंस के अनुसार अलग-अलग होती है. जैसे नया ड्राइवर को साल में करीब CAD 45,000 मिलते हैं, यानी लगभग 27 लाख रुपये सालाना हो सकती है. वहीं औसत एक्सपीरियंस वाला ड्राइवर, जिसे कुछ सालों का एक्सपीरियंस होता है, उसकी कमाई सालाना CAD 55,000 तक हो सकती है, यानी 33 लाख रुपये तक होती है.
वहीं जो ड्राइवर काफी सालों से इस फील्ड में काम कर रहा है, उसे लगभग CAD 75,000, यानी करीब 45 लाख रुपये सालाना कमाई हो सकती है. इसके अलावा स्पेशल या लॉन्ग हॉल ड्राइवर, जो लंबी दूरी के रूट्स पर काम करता है या किसी खास कैटेगरी में आता है, वह CAD 90,000 या उससे ज्यादा भी कमा सकता है, यानी सालाना 54 लाख रुपये से ज्यादा कमाई करते हैं.
यह भी पढ़ें : जीएसटी घटने के बाद कितनी कम हो जाएगी सरकार की कमाई, जान लीजिए पूरा गुणा-गणित