ट्रेन में सुविधाओं और लग्जरी के हिसाब से अलग अलग कोच होते हैं. आप जितना ज्यादा किराया देते हैं, उतना ही लग्जरी आपका सफर होता है और उतनी ही प्राइवेसी मिलती है. अगर ट्रेन में सबसे लग्जरी कोच की बात करें तो फर्स्ट एसी को सबसे सुपीरियर माना जाता है. फर्स्ट एसी में ही अलग से केबिन मिलता है और खाने-पीने की खास सुविधा मिलती है. इसके साथ ही कई ऐसी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं, जो सेकेंड एसी, थर्ड एसी या स्लीपर क्लास वाले लोगों को नहीं मिलती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फर्स्ट एसी से भी लग्जरी सुविधाएं एक कोच में मिलती है. 


तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर वो कौनसा कोच है और उसका किराया क्या होता है और उसमें क्या क्या सुविधाएं मिलती है. वैसे तो आप फोटो में देखकर समझ गए होंगे कि आखिर उसमें कितनी लग्जरी व्यवस्था होगी और यात्री होटल की तरह यात्रा कर सकते हैं...


कौनसा होता है ये कोच?


अगर इस कोच की बात करें तो इसे सैलून कोच कहते हैं. यह कोच हर ट्रेन में नहीं होता है और इसकी अलग से बुकिंग होती है. पहले यह कोच रेलवे अधिकारियों या फिर वीवीआईपी लोगों के ट्रेवल के दौरान लगाए जाते थे. यह एक तरीके से कमरा अटैच किया जाता है और होटल की तरह एक रूम होता है. सीट की जगह बेड लगे होते हैं और ऐसा नहीं लगता है कि आप किसी ट्रेन में यात्रा करते हैं. ये एक तरह से चलता फिर होटल होता है. इस कोच की काफी कोस्ट आती है, लेकिन अगर कोई इसमें जाने का शौकीन हो तो कुछ रूट से इस पर यात्रा कर सकता है. 


ये कोच ट्रेन का हिस्सा नहीं होते हैं और इन्हें अलग से जोड़ा जाता है. इसकी बुकिंग सीट के हिसाब से नहीं बल्कि कोच के हिसाब से ही होती है. रेलवे ने कुछ दिन साल पहले फिर से इसकी शुरुआत की थी और कुछ रूट पर ही ये सुविधा है. 


इसमें क्या खास होता है?


आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इसमें सीट की जगह बेड लगे हैं. इसके अलावा बैठने के लिए सोफे लगे होते हैं और अलग से प्राइवेट वॉशरूम भी इससे यात्रा करने वालों को मिलता है. इसमें एक बड़ा सा कमरा होता है, जिसमें होटल की तरह सुविधाएं होती हैं. अगर आप सोना चाहते हैं तो आपको पूरा बेड मिलता है. अगर इसके किराए की बात करें तो इसमें यात्रा के लिए आपको करीब 2 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर आपको इतने ज्यादा किराए से कुछ दिक्कत ना हो तो आप इस लग्जरी यात्रा का आनंद ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- जब किसी को Kiss करते हैं तो 146 मसल्स काम करती हैं, बॉडी में ये होते हैं बदलाव!