Intelligence Agencies Chief Power: किसी देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत सी चीजों की जरूरत होती है. जिनमें आर्मी के साथ खुफिया एजेंसिया भी होती है. भारत में रिसर्च एनालिसिस विंग यानी RAW है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी ISI है. तो अमेरिका के पास सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी यानी CIA और फेडरल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन यानी FBI हैं.

तो इसके अलावा इजरायल की खुफिया एजेंसी का नाम है मोसाद. जो कि आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. इन सभी खुफिया एजेंसिया को उनके चीफ हेड करते हैं. अक्सर कई लोगों के मन में सवाल आता है FBI, RAW या फिर मोसाद किस एजेंसी का चीफ सबसे ज्यादा ताकतवर होता है. चलिए आपको बताते हैं इस सवाल का जवाब. 

किस एजेंसी का चीफ सबसे ज्यादा ताकतवर?

FBI, RAW या फिर मोसाद इन तीनों ही एजेंसियों के काम अपने-अपने देश की रक्षा करना और देश के विरोधियों की पहचान करना. देश के खिलाफ पनप रहे किसी तरह की खतरे को खत्म करना होता है. तीनों ही एजेंसी अपने-अपने चीफ के इंस्ट्रक्शंस के आधार पर काम करती हैं. लेकिन इन तीनों एजेंसियो में किस एजेंसी का चीफ सबसे ज्यादा ताकतवर होता है. यह सीधे तौर पर नहीं कहा जा सकता. क्योंकि देखा जाए तो सीधे तौर पर एजेंसी के आधार पर ही चीफ की ताकत का आंकलन किया जा सकता है. 

 

यह भी पढ़ें: Savarkar Death Anniversary: कश्मीर के बारे में क्या कहते थे सावरकर, आजादी मिलने के तुरंत बाद क्या दी थी चेतावनी?

तीनों अलग-अलग क्षेत्रों में आगे

FBI, RAW या मोसाद की बात की जाए तो तीनों ही खुफिया एजेंसियों के अलग-अलग अधिकार क्षेत्र हैं. FBI का चीफ अमेरिका के अंदर ज्यादा ताकतवर होता है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी शक्तियां सीमित होती है. वहीं RAW और मोसाद का की दुनिया भर में ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है. RAW का चीफ सीधे प्रधानमंत्री के अधीन होता है. तो वही मोसाद का चीफ इजरायल के प्राइम मिनिस्टर के अधीन. कार्य क्षेत्र के आधार पर देखें तो RAW और मोसाद चीफ FBI चीफ से ज्यादा ताकतवर होता है. लेकिन क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया का सबसे पावरफुल देश है इसीलिए FBI का चीफ भी इसी आधार पर अपने आप ताकतवर हो जाता है. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 43 करोड़ दो और नागरिकता लो वाला ऑफर, जानें किन देशों में धड़ल्ले से बिकती है सिटिजनशिप

तीनों ऐजेंसी के चीफ के नाम

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता वापसी हुई है. उन्होंने भारतीय मूल के काश पटेल को एसबीआई का के बनाया है. भारत की रिसर्च एनालिसिस विंग यानी RAW के चीफ रवि सिन्हा हैं. तो वहीं इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बार्निया हैं. 

यह भी पढ़ें: AAP के 21 विधायक निलंबित, क्या पार्टी के पूरे विधायकों को किया जा सकता है सस्पेंड? ये है नियम