Epstein Files Release: एपस्टीन फाइलों को लेकर दुनिया भर में हंगामा बढ़ चुका है. दरअसल हाल ही में एपस्टीन आईलैंड मामले से जुड़ी फाइनल और तस्वीरें जारी हुई हैं. इन डॉक्यूमेंट में दुनिया की कुछ सबसे ताकतवर और मशहूर हस्तियां युवा लड़कियों के साथ दिख रही हैं. आइए जानते हैं कि इन फाइलों को कौन जारी कर रहा है.

Continues below advertisement

कौन जारी कर रहा है एपस्टीन फाइलें

एपस्टीन फाइलों को अमेरिकी न्याय विभाग जारी कर रहा है. एक नए संघीय कानून के तहत काम करते हुए अमेरिकी न्याय विभाग ने एपस्टीन के अपराधिक नेटवर्क से जुड़े डॉक्यूमेंट और तस्वीरों का एक बड़ा सेट पब्लिश किया है. इन फाइलों को शुक्रवार देर रात एक आधिकारिक सरकारी पोर्टल पर अपलोड किया गया है. 

Continues below advertisement

खुलासे के पीछे का कानून 

इन डॉक्यूमेंट को एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत जारी किया गया है. यह नवंबर 2025 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित एक कानून है. यह कानून संघीय एजैंसियों को एपस्टीन की जांच से जुड़ी सभी नॉन क्लासीफाइड सामग्री को सार्वजनिक करने के लिए कानूनी रूप से मजबूर करता है. इस कानून पर डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे. 

कितने डॉक्यूमेंट और तस्वीरें जारी की गई 

पहले चरण में अमेरिकी न्याय विभाग ने लगभग तीन लाख डॉक्यूमेंट जारी किए. इनमें लगभग 4000 तस्वीर और स्कैन किए गए रिकॉर्ड शामिल हैं. जारी की गई तस्वीरों में बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और ब्रिटेन प्रिंस जैसे कई मशहूर लोग दिख रहे हैं. अधिकारियों द्वारा इसे एपस्टीन लाइब्रेरी कहा जा रहा है. अमेरिकन न्याय विभाग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक डिजिटल एपस्टीन लाइब्रेरी बनाई है, जहां पर यह सभी दस्तावेज और तस्वीरें सार्वजनिक की गई हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह अंतिम खुलासा नहीं है बल्कि आने वाले हफ्तों में रोलिंग डिस्क्लोजर प्रक्रिया के तहत लाखों और डॉक्यूमेंट धीरे-धीरे जारी किए जाएंगे. 

एपस्टीन डॉक्यूमेंट और किसने जारी किए 

अमेरिकी न्याय विभाग के अलावा हाउस ओवर साइट कमेटी भी इस मामले में शामिल हुई है. कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने तस्वीरों का एक अलग बैच जारी किया. इन तस्वीरों को एपस्टीन की संपत्ति से जप्त की गई लगभग 95 हजार तस्वीरों में से चुना गया था. जारी की गई तस्वीरों में एपस्टीन और उनके करीबी सहयोगी घिसलैन मैक्सवेल वैश्विक हस्तियों और नेताओं के साथ घुलते मिलते दिख रहे हैं. तस्वीरों में बिल क्लिंटन प्राइवेट जगहों पर, माइकल जैक्सन एपस्टीन के साथ खड़े हुए और प्रिंस एंड्रयू प्राइवेट इवेंट्स में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आखिर कितनी दौलत का मालिक था जेफ्री एपस्टीन, जिसकी फाइलों ने हिला डाला अमेरिका