Eid 2025: रमजान का पाक महीना जैसे-जैसे खत्म होने को आता है, दुनिया भर के मुसलमानों की नजर आसमान की ओर होती है. दरअसल, रमजान के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपने सबसे बड़े त्योहार ईद-उल-फितर का बेसब्री से इंतजार रहता है. भारत में ईद कब मनाई जाएगी, यह चांद के दीदार पर ही निर्भर करता है. आमतौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के ठीक एक दिन बाद भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस बार ईद 31 मार्च को है या 1 अप्रैल को इसको लेकर लोगों में काफी कंफ्यूजन है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि भारत में ईद कब है, यह कौन तय करता है? 

Continues below advertisement

सऊदी अरब में दिखाई दिया ईद का चांद

रमजान के पाक महीने के बाद सऊदी अरब में ईद के चांद का दीदार हो गया है. सऊदी अरब ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है. ऐसे में यहां 30 मार्च (रविवार) को ईद की नमाज पढ़ी जाएगी और धूमधाम से यह पर्व मनाया जाएगा. सऊदी अरब में चांद के दीदार के साथ ही भारत में रहने वाले मुसलमानों में खुशी की लहर दौड़ गई है. दरअसल, भारत में ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद यानी 31 मार्च को मना ली जाएगी. 

Continues below advertisement

भारत में कौन तय करता है ईद की तारीख 

बता दें, सऊदी अरब में आमतौर पर रमजान का महीना भारत से एक दिन पहले शुरू हो जाता है. इस बार सऊदी अरब में 1 मार्च को पहला रोजा रखा गया था, तो वहीं भारत में 2 मार्च से रमजान शुरू हुए थे. इस हिसाब से यहां ईद भी एक दिन पहले मनाई जा रही है. भारत में ईद की तरीख की घोषणा सऊदी अरब में चांद के दीदार के साथ ही होती है. सऊदी अरब में चांद दिखने के एक दिन बाद भारत में चांद दिखता है, जिसके बाद चांद कमेटियों और ईमामों  द्वारा भारत में ईद की तारीख की घोषणा की जाती है.

यह भी पढ़ें: कहां सबसे पहले निकलता है ईद का चांद, जानें किस देश में होता है सबसे बड़ा जश्न