देश में इंसान तो इंसान अब चूहे भी नशेड़ी हो गए हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस का ऐसा कहना है. नया मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है, जहां की पुलिस ने कोर्ट में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि माल खाने में रखा गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए. जी हां गांजा! इससे पहले बिहार और हरियाणा पुलिस भी बेचारे चूहों पर शराबी होने का ठप्पा लगा चुकी है.


दो अलग-अलग मामलों में बिहार और हरियाणा की पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि माल खाने में रखी हजारों-लाखों लीटर शराब चूहे पी गए. हालांकि, मथुरा वाले कांड में कोर्ट को पुलिस की इस दलील पर संदेह है. इसीलिए अदालत ने पुलिस टीम को 26 नवंबर तक सबूत के साथ रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. खैर, इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे कि क्या वाकई चूहे गांजा खाते हैं? और अगर खाते हैं तो उन पर गांजे का कैसा असर होता है. इन सभी प्रश्नों का उत्तर हम आपको तथ्यों के साथ देंगे.


चूहों पर कैसा होता है गांजे का असर?


मथुरा पुलिस की बात सही है या गलत इस पर कोई फैसला करने से पहले यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया की यह रिसर्च आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल, यूनिवर्सिटी ने 29 चूहों को गांजे का नशा दे कर ये देखना चाहा कि आखिर चूहे इसे लेने के बाद किस तरह का बर्ताव करते हैं. दरअसल, इन 29 चूहों के सामने दो टास्क रखे गए, एक कठिन और दूसरा थोड़ा सरल. कठिन टास्क को पूरा करने पर इन्हे दो शुगर की गोलियां मिलतीं और सरल टास्क को पूरा करने पर इन्हें एक शुगर की गोली मिलती. हैरानी की बात ये है कि चूहों को जब तक गांजे का नशा नहीं दिया गया था उन्होंने कठिन टास्क को चुना, लेकिन जैसे ही गांजे का नशा उन्हें दिया गया उन्होंने कठिन टास्क को छोड़ कर सरल वाले को चुन लिया.


गांजा चूहों को सुस्त कर देता है


गांजा देने पर चूहों की बुद्धी तेज हो जाती है या नशे की वजह से उन्होंने कठिन काम को छोड़कर सरल को चुना ये कहना सही नहीं होगा. दरअसल, रिसर्च का कहना है कि गांजे के सेवन के बाद चूहों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो सुस्त पड़ गए थे. यानि गांजे के अंदर जो कंपाउंड पाए जाते हैं, जैसे ही वह चूहों के अंदर गए उन्होंने चूहों को सुस्त कर दिया. इस वजह से उन्होंने कठिन काम को छोड़ कर सरल काम को चुना. हालांकि, कई वैज्ञानिक ये जरूर मानते हैं कि गांजे में कुछ विशेष औषधीय गुण पाए जाते हैं.


ये भी पढ़ें: गिरगिट को रंग बदलते तो देखा ही होगा! समझिए कैसे होता है ये अनोखा कारनामा