पृथ्वी का तापमान तेजी से गर्म हो रहा है. आज आप मई के शुरुआती हफ्तों में ही धूप में निकल जाएं तो ऐसा लगेगा जैसे स्किन जल जाएगी. शहरों में या जिनका कमरा टॉप फ्लोर पर है उनके लिए बिना एसी के रहना मुश्किल हो गया है. सोचिए जब अभी ये हालत है तो आने वाले कुछ सालों में क्या होगा. वैज्ञानिकों ने तो यहां तक कह दिया है कि 2027 तक पृथ्वी का तापमान इतना बढ़ जाएगा कि आप सोच भी नहीं सकते. अभी तो बाहर निकलने पर आपको लगता है कि स्किन जल जाएगी, लेकिन 2027 में जब आप धूप में बाहर निकलेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आप कुछ देर में पिघल जाएंगे.

कितना बढ़ेगा तापमान?

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने दुनिया के बढ़ते तापमान पर एक रिसर्च किया है, जिसके मुताबिक साल 2027 तक इस दुनिया का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ जाएगा. अगर इतना तापमान बढ़ गया तो पृथ्वी पर हाहाकार मच जाएगा. छोटे जीवों के लिए गर्मी में अपना जान बचाना मुश्किल हो जाएगा और इंसान धूप में निकलने से पहले 100 बार सोचेंगे.

क्यों बढ़ रहा है तापमान?

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलनीनो और मानव गतिविधियों से जो उत्सर्जन बढ़ रहा है...इसकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. दुनिया भर में हो रहे तमाम प्रयासों के बावजूद भी ग्लोबल वार्मिंग कम नहीं हो रही है. दुनिया में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. साल 2015 में जब पैरिस समझौता हुआ था तो कहा गया था कि तापमान को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित किया जाएगा, लेकिन अब जिस तरह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है वो इस समझौते की सीमा को तोड़ता नजर आ रहा है.

वैज्ञानिक क्या कह रहे हैं?

वैज्ञानिक दुनिया के बढ़ते तापमान से चिंतित हैं. दरअसल, दुनिया का तापमान 19वीं सदी में जैसा था आज उसके मुकाबले काफी ज्यादा है. उसके पीछे कारण बताया गया कि 19वीं सदी के बाद इंडस्ट्रियलाइज़ेशन और फॉसिल फ़्यूल्स के इस्तेमाल में तेजी देखी गई. वहीं वैज्ञानिक 1850-1900 के बीच का एवरेज टेम्प्रेचर डेटा लेकर कहते हैं कि कोयला, तेल और गैस के इस्तेमाल से पहले की दुनिया के जैसे थे उसे देख कर लगता था कि अगर पृथ्वी का तापमान आने वाले वर्षों मे 2 डिग्री भी बढ़ जाता है तो इसके परिणाम काफ़ी खतरनाक होंगे. लेकिन अब दुनिया की स्थिति देख कर पता चल रहा है कि अगर दुनिया का तापमान 1.5 डिग्री तक भी बढ़ गया तो ये इंसानियत के लिए और पूरी पृथ्वी के लिए खतरनाक साबित होगा.

ये भी पढ़ें: इसे कहते हैं समुद्र का भूत, दशकों बाद वैज्ञानिकों ने खोज निकाला