भारत को एक समय में सोने की चिड़िया कहा जाता था, हालांकि अब तो यहां इतना सोना नहीं रहा, क्योंकि विदेशी आक्रांता सब लूटकर यहां से चले गए. लेकिन अमेरिका के पास अभी भी सोने के खूब भंडार हैं. अमेरिका के पास 425 अरब डॉलर, करीब 37 करोड़ रुपये का 4580 टन सोना है. माना कि डॉलर सबसे हार्ड करेंसी है, लेकिन क्या पता कोई वक्त ऐसा आए, जब डॉलर नहीं चलेगा तो उस वक्त सोना ही काम आता है. इसीलिए सोने को सिर्फ बचत का नहीं, बल्कि दुनिया में बचाव का सबसे बड़ा साधन माना गया है. अमेरिका के पास तो दुनिया के कई देश अपने सोने का भंडारण रखते हैं, लेकिन क्या भारत के पास भी कोई देश सोना रखता है, चलिए जानें.

घट रहे हैं सोने के दाम

पिछले पांच साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम दोगुने हो चुके हैं. भारत में भी सोने के दामों में जमकर उछाल देखने को मिला है, लेकिन जैसे ही ईरान और इजराइल के बीच का युद्ध रुका है सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. युद्ध और सोने की कीमतों का क्या कनेक्शन होता है, इस बारे में हम आपको पिछले दिन के एक आर्टिकल में बता चुके हैं. यहां हम आपको भारत में विदेशी सोने के बारे में बताने जा रहे हैं कि क्या दूसरे देश भी भारत में अपना सोना रखते हैं या नहीं.

भारत में सोना रखते हैं दूसरे देश 

दूसरे देश भारत में सोना रखते हैं या नहीं, इसका जवाब है, हां. हां दूसरे देश भी भारत में अपना सोना रखते हैं. भारत में सोने के भंडार में रखने के लिए कुछ देश अपने सोने का कुछ हिस्सा यहां रखते हैं. कुछ देश जैसे कि बैंक ऑफ इंग्लैंड को सोने की सुरक्षा और प्रबंधन का लंबा अनुभव है, इसलिए यहां पर कई देश अपना सोना रखते हैं. दरअसल विदेशों में सोना रखने से विदेशी लेनदने और निपटान में आसानी हो जाती है. इसके अलावा अगर किसी देश में आपातकालीन स्थिति है तो वो उस देश अपना सोना निकाल सकता है. अन्य देशों की बात करें तो मालदीव, फिजी, सेशेल्स जैसे देश अपने सोने का एक हिस्सा भारत में भी रखते हैं. 

सोना रखने के नियम

भारत में अन्य देशों के स्वर्णं भंडार रखने के नियम RBI के द्वारा तय किए जाते हैं. भारत की ओर से RBI स्वर्ण भंडार का प्रबंधन करता है, इसमें देश के अंदर और विदेशों में दोनों जगह पर सोना शामिल होता है. आरबीआई सोने के भंडारण, प्रबंधन और इस्तेमाल के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है. वो यह सुनिश्चित करता है कि सोना सुरक्षित रहे और आवश्यकतानुसार ही इसका इस्तेमाल किया जा सके. इसके अलावा आयात निर्यात के लिए भी घरेलू स्वर्ण भंडार का प्रबंधन किया जाता है.

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के मेयर की रेस में पहली बार मुस्लिम कैंडिडेट, कितना मजबूत है मीरा नायर के बेटे का दावा?