कभी जब आप बाहर खाना खाने जाते हैं या फिर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते हैं तो ये बड़ा सवाल होता है कि एक फुल प्लेट ऑर्डर करें या फिर दो हाफ प्लेट. दरअसल, कई लोगों को लगता है कि दो हाफ प्लेट में खाना ज्यादा मिलता है. जबकि कई लोग मानते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि जब कीमत एक जैसी है तो दोनों में क्वांटिटी भी एक जैसी ही होगी. हालांकि, अब तक किसी ने इस सवाल का जवाब जानने के लिए होटल वालों या रेस्टोरेंट वालों से कंफर्म नहीं किया. तो चलिए आज हम आपके इसी सवाल का जवाब ढूंढते हैं.

क्या है इसका असली सच?

हमने इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए पहले इंटरनेट खंगाला, लेकिन इंटरनेट पर हमे तथ्यात्मक और सटीक जवाब नहीं मिला. फिर हमने प्रयागराज में श्रीराम भोग नाम से होटल और रेस्टोरेंट चलाने वाले अनिमेष कुमार गुप्ता को फोन लगाया और उनसे इसका जवाब जानने की कोशिश की. इस सवाल पर अनिमेष ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि दो हाफ प्लेट में खाना एक फुल प्लेट के मुकाबले ज्यादा आता है. लेकिन अगर कोई चीज नंबर में या फिर किलो के भाव तौल कर मिल रही है तो उसमें क्वांटिटी बराबर ही रहती है. जैसे मिठाई आप एक किलो लें या फिर दो आधा-आधा किलो के डिब्बे, दोनों में एक समान ही क्वांटिटी रहेगी. हालांकि, जब आप सब्जी, दाल, राजमा, बिरयानी जैसी चीजें लेते हैं तो उसमें दो हाफ प्लेट में एक फुल के मुकाबले ज्यादा क्वांटिटी रहती है.

ऑनलाइन वाले में क्या सीन है?

हमने जब इसे जांचने के लिए ऑनलाइन फूड डिलेवरी ऐप पर कोशिश की तो पाया कि वहां अगर एक फुल प्लेट सब्जी 200 रुपये कि है तो हाफ प्लेट 110 की है. यानी अगर आप दो हाफ प्लेट मंगाते हैं तो ये सब्जी आपको 220 रुपये कि मिलेगी. वहीं फुल प्लेट 200 में ही मिल जाएगी. यानी यहां क्वांटिटी भले ही ज्यादा मिले लेकिन आपसे ये लोग पैसा भी ज्यादा ले रहे हैं. जबकि ऑफ लाइन दुकानों में ऐस नहीं है. वहां हाफ प्लेट का डबल फुल प्लेट का दाम होता है. यानी कोई चीज अगर 100 रुपये की हाफ प्लेट है तो 200 में ही फुल प्लेट मिलेगी.

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे के नाम पर दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कौन-कौन से हैं