Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन से सफर के दौरान यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की छोटी-छोटी दुविधाओं को दूर करने के लिए नियम बनाए हुए हैं. कई बार छोटे बच्चों को भी यात्रा के दौरान साथ लेने की जरूरत होती है, और यदि बच्चे की टिकट बुक करवाने में संकोच होता है, इसलिए नियमों के तहत आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती. भारतीय रेलवे ने इस मामले में कुछ नियम बनाए हैं. अगर आप भी ट्रेन सफर कर रहे हैं और आपके पास एक छोटा बच्चा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.

क्या नियम में कोई बदलाव हुआ?

हाल ही में कुछ खबरें लोगों में सर्कुलेट थीं कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट बुक करवाना अनिवार्य होगा. सबसे पहले तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ऐसा कोई बदलाव लागू नहीं किया है. आप अपने छोटे बच्चे को पहले जैसे ही पुराने नियमों के अनुसार ट्रेन में ले जा सकते हैं.

5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भारतीय रेलवे का नियम क्या है?

यदि आप 5 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो आपको उनके लिए बर्थ बुक करवाने की आवश्यकता नहीं होगी. आप उन्हें मुफ्त में साथ ले जा सकते हैं. हालांकि, यदि आप बच्चे की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग से उनके लिए टिकट और बर्थ बुक करवाना चाहते हैं, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं और इसमें कोई रोक-टोक नहीं होगी.

बच्चे के लिए टिकट और बर्थ बुक करने से क्या लाभ होगा?

अगर आप बच्चे के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा का लाभ नहीं उठाना चाहते और आप इसके लिए भुगतान करना चाहते हैं, तो आप उनके लिए अलग से एक बर्थ बुक कर सकते हैं. यदि यात्री को बच्चे के लिए अलग से बर्थ की आवश्यकता महसूस नहीं होती है, तो उन्हें बच्चे को मुफ्त में यात्रा करवा सकते हैं.

बच्चे के लिए टिकट और बर्थ पर चार्ज

बच्चे के लिए टिकट और बर्थ बुक करवाने के लिए पूरे एडल्ट फेयर का चार्ज लगेगा. भारतीय रेलवे ने 06.03.2020 को जारी किए गए सर्कुलर में इस नियम को स्पष्ट किया है.

यह भी पढ़ें - जिस एग्जाम को पास कर ज्योति मौर्य SDM बनीं, जानिए उसमें कितनी रैंक पर मिलता है ये पद