मोबाइल कैमरे का चलन बढ़ने के साथ ही सेल्फी का चलन बढ़ गया हो. अक्सर लोग भले ही अकेले सो रहे हों, फिर सेल्फी लेना नहीं भूलते. कहीं घूमने जाते हैं तो भी सेल्फी लेते हैं और दोस्तो से मिलते हैं तो भी सेल्फी लेते हैं. अब हर एक मूमेंट पर सेल्फी लेने का ट्रेंड चल रहा है. लेकिन, क्या आप जानते हैं हर एक सेल्फी का अलग नाम होता है और लोग अलग अलग तरह की सेल्फी लेते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह की सेल्फी को क्या कहा जाता है. इसके बाद आप खुद समझ जाएंगे कि आप किस तरह की सेल्फी लेते हैं... 

Continues below advertisement

हेल्दी सेल्फी-  अक्सर जब लोग ये दिखाते हैं कि वो हेल्थ को लेकर जागरुक हैं या अपनी सेहत का खास ख्याल रख रहे हैं और फिर सेल्फी लेते हैं तो उसे हेल्दी सेल्फी माना जाता है. जैसे जिम में जो सेल्फी लेते हैं या फिर किसी हेल्दी फूड के साथ जो सेल्फी ली जाती है, उसे हेल्दी सेल्फी कहा जाता है. 

वेलिडेशन सेल्फी- जैसे मान लीजिए आपने नया हेयर कट करवाया है और आप उस हेयरकट को फ्लॉन्ट करने के लिए सेल्फी लेते हैं तो उसे वेलिडेशन सेल्फी कहते हैं. इसके अलावा अलग आप मिरर में अपने नए लुक को लेकर जो सेल्फी लेते हैं, उन्हें वेलिडेशन सेल्फी कहते हैं. 

Continues below advertisement

स्नैप हैप्पी सेल्फी- ये वो सेल्फी होती है, जिसमें सेल्फी लेने वाली शख्स अपने अलग मूड को दिखाने की कोशिश करता है. इस तरह की सेल्फी अक्सर लोग अकेले समय में लेते रहते हैं. 

एम्पथाइजर सेल्फी- इस तरह की सेल्फी वो होती है, जो ऐसे स्थान पर ली जाएं, जिससे आप लोगों की संवेदनाएं लेना चाहें. जैसे जब लोग अस्पताल में रहते हैं, बीमार रहते हैं, दवा लेते रहते हैं या फिर किसी परेशानी में रहते हैं और सेल्फी लेते हैं तो उसे एम्पथाइजर सेल्फी कहते हैं. दरअसल, इस सेल्फी को देखने के बाद लोग आपको संवेदनाएं देते हैं.

विक्ट्री सेल्फी- अगर आप कुछ अचीव करते हैं और किसी मुकाम पर पहुंचते हैं तो विक्ट्री साइन के साथ जो सेल्फी लेते हैं, उसे विक्ट्री सेल्फी कहा जाता है. 

डकफेस सेल्फी- जब कोई पाउट बनाकर या डक फेस बनाकर सेल्फी क्लिक करवाती हैं तो उसे डकफेस सेल्फी कहते हैं. इसके अलावा अब तो डक फेस के अलावा किसी फेस, स्पेरो फेस जैसी भी कई सेल्फी होती हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या लेफ्ट करवट या राइट करवट में सोने से कुछ फर्क पड़ता है? कौनसी साइड है सही