Do Animals Commit Suicide Too: बहुत सी बार कुछ लोग जिंदगी में चल रहे तनाव और निराशा आदि समस्याओं से परेशान होकर खुदकुशी जैसा गलत कदम उठा लेते हैं. इंसानों का आत्महत्या करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन क्या कभी आपने किसी जानवर के आत्महत्या करने का मामला सुना है? भले ही पढ़ने में यह अजीब लगे लेकिन ये साबित हो चुका है कि कभी-कभी जानवरों और पक्षियों में भी निराश होकर जीवन खत्म करने की भावना आ जाती है. अपने जीवन में जानवर भी तनाव, दबाव और निराशा जैसी समस्याओं से जूझते हैं. 


अमेरिका की एक रिपोर्ट कहती है कि पिछले एक दशक में जानवरों में खुदकुशी करने की प्रवृति में बढ़ोत्तरी हुई है. आत्महत्या करने वाले जानवरों में सबसे ज्यादा संख्या मैमल्स यानी स्तनधारियों की होती है. आइए अब कुछ ऐसी घटनाओं पर नजर डाल लेते हैं जब जानवरों ने खुदकुशी की...


जब 1500 भेड़ें एक साथ पहाड़ी से कूदीं




ये घटना है साल 2005 की, जब तुर्की में एक साथ करीब 1500 भेड़ों ने एक पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. चरवाहों ने सुबह के समय भेड़ों को चरने के लिए छोड़ दिया था. उसके बाद उन्होंने करीब 500 भेड़ों को पहाड़ी से नीचे मरा हुआ पाया. मरने वाली भेड़ों की संख्या और भी बढ़ सकती थी, क्योंकि बाद में भेड़ें या तो मरी हुई भेड़ों के ऊपर ही गिरीं या फिर उन्हें बचा लिया गया था.


तीन दिन में 28 गायों और बैलों ने की खुसकुशी




स्विट्जरलैंड में अगस्त 2009 में 28 गायों और बैलों ने एक ही पहाड़ी से कूद कर खुदकुशी कर ली थी. वैसे तो इस क्षेत्र में इस तरह की घटना होना आम बात थी, लेकिन सिर्फ तीन दिनों में एक ही जगह से इतनी सारी गायों का कूद कर मरना एक दुर्लभ घटना थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि इसके लिए तूफानों की भयंकर गर्जना जिम्मेदार होती है जो पशुओं को ऐसा करने के लिए उकसाती है.


ट्रेनर के हाथो में डॉल्फिन ने तोड़ा था दम




लगभग 62 साल पहले एक डॉल्फिन ने 1960 के एक टीवी शो फ्लिपर में खुद को मार लिया था. दरअसल, डॉल्फिंस और व्हेल्स में एक खासियत होती है कि ये हमारी तरह आसानी से सांस नहीं लेती, बल्कि इन्हे अपनी हर एक सांस के लिए काफी मेहनत करनी होती है. यानी वो जब चाहें अपनी जिंदगी समाप्त कर सकती हैं. शो के ट्रेनर रिचर्ड ने बताया कि वह डॉल्फिन उस दिन काफी उदास थी. वो तैर कर उनकी बांहों में आई, उनकी आंखों में देखा और एक सांस ली... और यह उसकी आखिरी सांस थी.


पानी में मुंह डुबाकर हंस ने की खुदकुशी




चीन के एक पार्क में अपनी मां की मौत के दुख में एक हंस ने जानबूझकर अपना सिर पानी में डुबाये रख कर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया था. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह एक बूढ़े हंस जोकि मरा पड़ा था के पास बहुत परेशान होता हुआ फटक रहा था. फिर उसने अपना सर पानी में डुबाए रखा. शुरू में लगा की वह शांत होने के लिए ऐसा कर रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि वह तो मर चुका है. 


यह भी पढ़ें - वो जगह जहां होती है हीरों की बारिश!...यहां हवा भी चलती है सुपरसोनिक रफ्तार से