Most polluted river in the world: भारत में गंगा नदी की तरह यमुना को भी पवित्र माना जाता है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर इस समय महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. यमुना जितनी पवित्र है उतनी ही गंदी और दूषित भी. हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा रहा. जिसके बाद सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं बीजेपी ने अब सरकार बनाने के बाद दावा किया है कि यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दावा किया है कि आने वाले अगले तीन सालों में यमुना को साफ कर दिया जाएगा.

ये तो बात हो गई यमुना की, चलिए आपको बताते हैं कि यमुना की तरह दुनिया में कितनी दूषित नदियां हैं...

कुयाहोगाकुयाहोगा, अमेरिका की एक बड़ी नदी है. 1950 के दशक में यह नदी सुर्खियों में आई थी. दरअसल 1950 के दशक में इस नदी में आग लग गई थी. हुआ कुछ ऐसा था कि उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण और पानी में ज्वलनशील रसायनों के चलते इस नदी में आग गई थी. उस घटना के बाद इस नदी को साफ करने के लिए अभियान चलाया गया. आज यह नदी पूरी तरह से साफ हो चुकी है. 

मातांजायह नदी अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आर्यस के पास से बहती है, इस नदी से 35 लाख लोगों को फायदा होता है. यमुना की तरह मातांजा नदी जिसे रियाचुएलो के नाम से जाना जाता है प्रदूषण से दम तोड़ती नजर आ रही है. इस नदी को साफ करने के लिए साल 1993 में करोड़ों की राशि जारी की गई लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. मातांजा को दुनिया की सबसे गंदी नदियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. 

मिसीसिपीदुनिया की सबसे गंदी नदी की लिस्ट में अमेरिकी की मिसीसिपी नदी का नाम भी शामिल किया जाता है. इस नदी में प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा है कि इसके किनारे के हिस्सों को डेड जोन के नाम से भी जाना जाता है.  यह अमेरिका के 31 और कनाडा के 2 राज्यों से बहती हुई मैक्सिको की खाड़ी में जाकर गिरती है. इस नदी के किनारे मिनियापोलिस, सेंट लुइस, मेम्फिस और न्यू ऑरलियन्स जैसे बड़े शहर बसे हुए हैं. 

गंगा नदी भारत का सबसे पवित्र नदी गंगा भी दुनिया के सबसे प्रदूषित नदियों की लिस्ट में शामिल है. इस नदी को साफ करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नमामि गंगे जैसी परियोजना भी चलाई गई है. गंगा के किनारे बनारस, पटना, कानपुर और प्रयागराज जैसे कई बड़े शहर बसे हुए हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी को साफ करने के लिए गंगा पुनर्जीवन नाम का मंत्रालय भी बनाया है.

इसे भी पढ़ें- बेहद धाकड़ हैं हरियाणा से आने वालीं रेखा गुप्ता, AAP पार्षद को थप्पड़ जड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

बूढ़ी गंगा

हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में बहने वाली बूढ़ी गंगा भी गंदगी की मार से गुजर रही है. इस नदी के किनारे करीब 40 लाख की आबादी बसी हुई है. इसके बावजूद इस नदी को साफ करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. फैक्ट्रियों से निकलने वाली गंदगी और कचरा सीधे इस नदी में जाकर मिलती है. इस नदी में मरे हुए जानवर, खुले सीवज और प्लास्टिक इसके पानी को जहरीला और प्रदूषित बनाते हैं. 

पीली नदी चीन में बढ़ते तेजी से औद्योगिक क्रांति का खामियाजा वहां की नदियों को भी भरना पड़ रहा है. चीन की पीली नदी को दुनिया के सबसे दूषित नदियों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. एक समय ऐसा आ गया था कि पीली नदी का पीला पानी, लाल हो गया था.

जॉर्डन नदी इस लिस्ट में जॉर्डन नदी  नाम आखिरी में है लेकिन गंदगी के मामले में यह नदी गंगा और यमुना को सीधा टक्कर देती है. जॉर्डन नदी इजरायल, जॉर्डन और फिलिस्तीन से होकर बहती है और इसको ईसाई, यहूदी और इस्लाम धर्मों में पवित्र माना जाता है. ईसा मसीह का बपतिस्मा जॉन द बैपटिस्ट ने इसी नदी में किया गया था. पानी की बढ़ती मांग और प्रदूषण के चलते आज यह नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- नेहरू से लेकर मोदी तक, कौन कब बना भारत का प्रधानमंत्री? एक क्लिक में देख लें पूरी डिटेल