अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुई डील ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच 600 अरब डॉलर के पैकेज में अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा रक्षा सौदा भी शामिल है, जो कि 142 अरब डॉलर यानी 142 बिलियन डॉलर का है. यह डील सऊदी अरब की सेना को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए की गई है, जिसमें हथियारों से लेकर मिसाइल डिफेंस सिस्टम और सूचना व संचार प्रणालियों को हाईटेक बनाना शामिल है.
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच 142 बिलियन डॉलर की डील कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. आंकड़ों को देखें तो दुनिया के 100 से ज्यादा देशों की जीडीपी भी इस आंकड़े को छू नहीं पाती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुनिया की 10 सबसे बड़ी जीडीपी वाले देश कौन से हैं और अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुई डील किन देशों की जीडीपी से ज्यादा है...
ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी जीडीपी
अगर दुनिया की सबसे बड़ी जीडीपी की बात करें तो अमेरिका इसमें सबसे आगे खड़ा दिखाई देता है. अमेरिका की जीडीपी 27.721 ट्रिलियन डॉलर है. इसके बाद चीन का नंबर आता है, जिसकी जीडीपी 17.795 ट्रिलियन डॉलर है. जर्मनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिसकी जीडीपी 4.526 ट्रिलियन डॉलर की है. इसके बाद जापान की जीडीपी 4.204 ट्रिलियन डॉलर और भारत की जीडीपी 3.568 ट्रिलियन डॉलर की है. भारत के बाद यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, ब्राजील और कनाडा का नंबर आता है.
121 देशों से बड़ी है अमेरिका और सऊदी अरब की डील
अमेरिका और सऊदी अरब के बीच हुई डिफेंस डील 121 देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. worldometers की ओर से दुनिया के 181 देशों की जीडीपी को लेकर जारी आंकड़ों को देखें तो अमेरिका और सऊदी के अरब के बीच 142 बिलियन डॉलर की डील इस लिस्ट में 60वें नंबर पर आती है. यानी 181 देशों की लिस्ट में सिर्फ 60 देश ही ऐसे हैं, जिनकी जीडीपी 142 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.
इन देशों की जीडीपी से भी बड़ी डील
142 बिलियन डॉलर की यह डील स्लोवाकिया, सूडान, ओमान, केन्या, बुल्गारिया, कोस्ट रिका, लेग्जम्बर्ग, अंगोला, श्रीलंका, तंजानिया, उरुग्वे, बेलारूस, म्यांमार, युगांडा, बहरीन,नेपाल, जिंबांब्वे,आइसलैंड,जमैका,अफगानिस्तान,नाइजर,मालदीव, फिजी जैसे कई देशों की जीडीपी से भी बड़ी है.
यह भी पढ़ें: सैम मानेकशॉ ने पाकिस्तान पर अटैक के लिए चुना था ये वाला महीना, फिर घुटने पर आया दुश्मन