तिब्बत का अगला यानी 15वां दलाई लामा कौन होगा इस पर चीन और वर्तमान दलाई लामा के बीच रार शुरू हो गई है. दलाई लामा ने कहा है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर का होगा तो दूसरी तरफ चीन की सरकार ने कहा कि दलाई लामा के चुनाव में उसकी मंजूरी जरूरी होगी. दोनों के बीच इसको लेकर तकरार बढ़ गया है कि अगले दलाई लामा का चुनाव कौन करेगा.

तिब्बत पर कब्जा करने के बाद चीन चाहता है कि वह तिब्बती बौद्धों के धर्मगुरु के चयन का कंट्रोल अपने हाथों में ले. कुछ इसी तरह का विवाद पंचेन लामा को लेकर हुआ था. 1995 में दलाई लामा ने 6 साल के बालक को पंचेन लामा नियुक्त किया था. इससे भयभीत होकर चीन ने उस बालक सहित उसके पूरे परिवार को गायब करा दिया और वे कहां हैं आज तक किसी को पता नहीं चला. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे 6 साल के बालक से खौफ खाता था चीन. 

पंचेन लामा से चीन को डर 

साल 1995 में दलाई लामा ने एक छह साल के बालक को तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख प्रतिनिधि, यानी पंचेन लामा के रूप में नियुक्त किया. इस फैसले ने चीन को बहुत चिंतित कर दिया, क्योंकि पंचेन लामा तिब्बत में धार्मिक और राजनीतिक दोनों ही मायनों में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. चीन ने इस बच्चे को अपने नियंत्रण में लेकर अपनी सत्ता और प्रभाव को कायम रखने की कोशिश की, ताकि तिब्बती धर्म और राजनीति पर अपनी पकड़ मजबूत रख सके. साल 2025 तक 30 साल हो चुके हैं इन 30 सालों में तिब्बतियों के पंचेन लामा के बारे में किसी को कोई खबर नहीं है कि वे कहां हैं और क्या कर रहे हैं. सिर्फ पंचेन लामा को ही नहीं उनके पूरे परिवार को चीन ने गायब करवा दिया था. 

पंचेन लामा से क्यों डरती है चीनी कम्युनिस्ट सरकार 

6 साल के एक छोटे से बालक को कैद करने की अगर किसी सरकार को जरूरत पड़े तो उसके अंदर छिपे डर को समझा जा सकता है. दुनिया की सबसे शक्तिशाली पार्टियों में से एक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार को उस बौद्ध भिक्षु से काफी डर लगता था.  ऐसा इसलिए था क्योंकि तिब्बत में बौद्ध धर्म के लोग दलाई लामा के बाद पंचेन लामा को दूसरा सबसे बड़ा धर्म गुरु मानते हैं. 

पंचेन लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग संप्रदाय में एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक और आध्यात्मिक पदवी है. इन्हें तिब्बती बौद्ध धर्म के दूसरे सर्वोच्च नेतृत्वकर्ता के रूप में माना जाता है, जो दलाई लामा के बाद आते हैं. पंचेन लामा का इतिहास पुनर्जन्म और अवतारों की गूढ़ अवधारणा से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- स्पेस में तबीयत बिगड़ने पर दवा कैसे लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब