मेघालय के शिलॉन्ग में कितना है क्राइम रेट, जहां हुई राजा रघुवंशी की हत्या
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग घूमने गए थे. यहीं पर पूरी हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि सोनम ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी और भाड़े पर हत्यारों को बुलाकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. दोनों शादी के बाद मेघालय के शिलॉन्ग घूमने गए थे, जहां इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में अब शिलॉन्ग पुलिस की काफी तारीफ हो रही है कि इतनी जल्दी पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा दिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि मेघालय के शिलॉन्ग में कितना क्राइम रेट है.
मेघालय पुलिस ने सुलझाया केस?
इंदौर से शादी के बाद हनीमून मनाने शिलॉन्ग आए राजा रघुवंशी और सोनम की गुमशुदगी की खबर सबसे पहले सामने आई, जिसके बाद राजा का शव पुलिस ने बरामद किया. माना जा रहा था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने ऐसा किया है और सोनम को लेकर चले गए हैं, या फिर सोनम के भी मारे जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
हालांकि मेघालय पुलिस ने इस थ्योरी को नकारते हुए कहा कि राज्य में हत्या जैसे मामले काफी कम आते हैं, ऐसे में वो इसका जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश करेंगे. अब मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है, जिसे लेकर खुद सीएम कॉनराड संगमा ने पुलिस की तारीफ की है.
मेघालय का क्राइम रेट
मेघालय में क्राइम रेट काफी ज्यादा कम है. मेघालय पुलिस की तरफ से दिए गए 10 सालों के आंकड़े से पता चलता है कि यहां हत्या के मामले लगातार कम हुए हैं. जहां 2013 में हत्या के 166 मामले सामने आए थे, वहीं 2023 में ये आंकड़ा 62 तक पहुंच गया. यानी एक साल में यहां महज 62 ही हत्या के मामले सामने आते हैं, जो बाकी राज्यों के मुकाबले काफी कम हैं. शिलॉन्ग मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में आता है, यहां के क्राइम रेट की बात करें तो 2023 में यहां 14 हत्या के मामले दर्ज किए गए.
फिलहाल इस मामले में शिलॉन्ग पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पहुंच रही है. इस मामले में उन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया था. इन्हें सोनम ने अपने पति को मारने की सुपारी दी थी. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि इस पूरे हत्याकांड के मामले में और कौन-कौन शामिल है.
ये भी पढ़ें - किसी की हत्या करवाने के लिए दिए कॉन्ट्रैक्ट को 'सुपारी' क्यों कहते हैं? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















