आपको याद होगा कुछ समय पहले एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि एक बड़े ब्रांड के चॉकलेट में गाय का मांस मिलाया जाता है. लेकिन क्या पोस्ट सच था और क्या सच में चॉकलेट को बनाने के लिए उसमें गाय का मांस मिलाया जाता है. भारत में लोग गाय को माता मानते हैं और करोड़ों लोग पूरी तरह से वेजिटेरियन हैं, ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि क्या सच में चॉकलेट बनाने के लिए गाय के मांस का इस्तेमाल होता है.


क्या था वायरल पोस्ट


सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा था जिसमें एक ट्विटर यूजर ने कैडबरी की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि देखिए कैडबरी क्या कह रहा है. इसमें लिखा था, "कृपया ध्यान दें, अगर हमारे किसी भी प्रोडक्ट में जिलेटिन होता है तो हम जिस जिलेटिन का इस्तेमाल करते हैं, वह हलाल प्रमाणित होता है और गोमांस (Beef) से प्राप्त होता है." ये एक बड़ा दावा था और इससे भारत के करोड़ों लोगों का मन आहत होता है.



कंपनी ने अपना जवाब दिया


इस पोस्ट पर कैडबरी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा कि ये पोस्ट भारत में बनने वाले किसी भी कैडबरी प्रोडक्ट से रिलेटेड नहीं है. भारत में बनने वाला हर कैडबरी प्रोडक्ट पूरी तरह से वेजिटेरियन होता है और ये दिखाने के लिए पैकेट पर एक ग्रीन निशान भी होता है. इसलिए भविष्य में कंपनी से जुड़ी कोई भी जानकारी शेयर करते समय एक बार फैक्ट चेक जरूर कर लें.



क्या स्क्रीनशॉट फेक था


सही शब्दों में कहें तो नहीं. क्योंकि जो स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा था वो ऑस्ट्रेलिया के कैडबरी प्रोडक्ट का था और कैडबरी ऑस्ट्रेलिया ने ये लिखा था. हालांकि, जिन लोगों ने इसे भारत का बता के शेयर किया वो पूरी तरह से फेक था.


बड़ा सवाल कि क्या चॉकलेट में गाय का मांस होता है?


कैडबरी दुनिया की एक बड़ी चॉकलेट कंपनी है और उसके ऑस्ट्रेलिया ईकाई ने जवाब देते हुए माना था कि उसके प्रोडक्ट में गाय का मांस होता है. हालांकि, ये भारत में नहीं होता. इसलिए ये कहना सही नहीं है कि कैडबरी के हर जगह के प्रोडक्ट में गाय का मांस होता है. लेकिन ये भी नहीं कहा जा सकता है कि कैडबरी के कहीं के प्रोडक्ट में गाय का मांस नहीं होता. कैडबरी ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक प्रोडक्ट को लेकर साफ कहा था कि अगर हमारे किसी भी प्रोडक्ट में जिलेटिन होता है तो हम जिस जिलेटिन का इस्तेमाल करते हैं, वह हलाल प्रमाणित होता है और गोमांस यानी बीफ से प्राप्त होता है.


ये भी पढ़ें: चॉकलेट हिंदी शब्द है या अंग्रेजी या कुछ और...अरे भई रोज बोलते हैं तो इसे तो जान लीजिए