Scotland of India: दुनियाभर में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहे हैं. अपने भारत में भी ऐसी जगहों की कमी नहीं हैं. बहुत से लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो भी विदेश घूमने जाएं. लेकिन या तो पैसों की तंगी के चलते या फिर पासपोर्ट या वीजा के कारण उनकी चाहत पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी विदेश घूमने की चाहत रखते हैं, तो आज हम आपको भारत की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको विदेश की ही तरह फील दे सकता है. इस जगह को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.
भारत में भी है एक स्कॉटलैंड जैसी जगह
स्कॉटलैंड, पेरिस या स्विट्जरलैंड जैसे देश घूमने का सपना देखने वाले लोगों के लिए भारत में ही कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां उन्हें इन जगहों जैसे नजारें मिल सकते हैं. आप भारत के स्कॉटलैंड की सैर कर सकते हैं. भारत के इस स्कॉटलैंड घूमने में आपको न तो बहुत अधिक खर्चा करने की जरूरत है और न ही पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होगी.
भारत का स्कॉटलैंड किसे कहते हैं?
भारत के कर्नाटक राज्य में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. यह खूबसूरत हिल स्टेशन समुद्र तल से 900 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. इसका जगह का नाम है- कुर्ग. घूमने के नजरिए से कुर्ग बेहद सुंदर जगह है. यहां मौजूद पर्यटन दोगुना आनंद देते हैं.
कुर्ग के पर्यटन स्थल
कुर्ग के आसपास घूमने के लिए अब्बे फॉल्स, ईरपु फॉल्स, नालबंद पैलेस, राजा की गुंबद और मदिकेरी किले जैसे खूनसूरत स्पॉट हैं. इसके अलावा आपओंकारेश्वर मंदिर,नामद्रोलिंग मठ और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
कर्नाटक का हम्पी गांव
कूर्ग के अलावा कर्नाटक में आप ऐतिहासिक जगह हम्पी भी घूमने जा सकते हैं. हम्पी - तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित एक छोटा सा कन्नड़ गाँव है. यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. यह गांव विजयनगर साम्राज्य के खंडहर और ऐतिहासिक अवशेष को दर्शाता है. 50 के नए नोट पर आपने हम्फी का ऐतिहासिक रथ बना हुआ देखा होगा.
यह भी पढ़ें - सूखे बादाम का छिलका तो नही उतरता... फिर भीगने पर ऐसा क्या होता है जो यह बड़ी आसानी से उतर जाता है?