Coldest Place In India: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से परेशान हो चुके हैं तो आपको देश की उस जगह के बारे में जरूर सोचना चाहिए, जहां पर सर्दियों के मौसम में पारा -40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. देश में एक ऐसी जगह है, जहां पर सर्दियों के मौसम में इंसानों का बाहर निकल पाना भी मुश्किल होता है, जिंदगी इतनी मुश्किल होती है कि पीने का पानी तक नहीं मिल पाता. आज हम आपको देश की सबसे ठंडी जगह के बारे में बता रहे हैं.
ये है भारत की सबसे ठंडी जगहये सबसे ठंडी जगह लद्दाख में है, यहां दिल्ली या किसी दूसरे शहर से कोई जाए तो उसकी हड्डियां तक जम सकती हैं. इस जगह का नाम द्रास है, जो कारगिल क्षेत्र में आती है. यहां पर ठंड इतनी ज्यादा होती है कि गाड़ियां भी पूरी तरह से जम जाती हैं, अगर किसी को अपनी कार स्टार्ट करनी है तो उसे पहले कई बाल्टी गर्म पानी और आग का इस्तेमाल करना होता है.
40 दिन भयंकर ठंडइसके अलावा द्रास सेक्टर में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भी नहीं पहुंच पाता है, पूरी पाइपलाइन जम जाती है और सीवर तक जाम रहते हैं. ठंड इतनी जबरदस्त होती है कि लोग 11 बजे के बाद ही घरों से निकल पाते हैं. दरअसल पूरे जम्मू और कश्मीर इलाके में 40 दिन का एक पीरियड होता है, जिसे चिल्ला-ए-कलां कहा जाता है. इन 40 दिनों में कश्मीर में सबसे भयंकर ठंड पड़ती है. ये पीरियड 22 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलता है.
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में पारा और ज्यादा नीचे गिर जाता है, यहां पर -50 डिग्री सेल्सियस तक पारा होता है. यहां तक कि आंख की पुतलियों पर भी बर्फ जम जाती है. इस इलाके में भारतीय सेना के जवान तैनात रहते हैं.
ये भी पढ़ें - इस मंदिर में 9 जहरीले पदार्थों से बनी है विराजमान मूर्ति, जानिए इसका इतिहास