उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का परिवार बेहद साधारण जीवन जीता है. कई बार उनके परिवार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है जिसमें परिवार की सादगी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है कि एक मुख्यमंत्री का परिवार इतना साधारण कैसे रह सकता है. योगी आदित्यनाथ के पिता फॉरेस्ट रेंजर थे और उनकी मां घर का काम देखती थीं. चलिए, आपको बताते हैं कि सीएम योगी के छोटे भाई क्या काम करते हैं.
क्या करते हैं सीएम योगी के छोटे भाई?
सीएम योगी के चार भाई और तीन बहनें हैं. योगी आदित्यनाथ भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं. योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई सेना में हैं. साल 2023 में उनके छोटे भाई सूबेदार शैलेंद्र बिष्ट को सूबेदार मेजर के पद पर प्रमोशन दिया गया है. आपको बता दें कि गढ़वाल रेजिमेंट में सर्वोच्च गैर-कमीशन अधिकारी का पद सूबेदार मेजर होता है. शैलेंद्र बिष्ट इससे पहले गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन और उत्तराखंड में चीन सीमा से लगने वाले माणा में अपनी सेवा दे चुके हैं. उनके भाई ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि उनका बचपन से ही सेना में जाने का सपना था. देश की सेवा करने का सपना लेकर वे स्काउड गाइड में शामिल हुए और वहां से अपने सपने को पूरा किया.
बाकी परिवार के सदस्य क्या करते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल में माता भुवेश्वरी देवी मंदिर के पास उनकी बहन शशि पयाल चाय नाश्ते की दुकान चलाती हैं. उनके बड़े भाई मानवेंद्र मोहन एक कॉलेज में काम करते हैं सबसे छोटे भाई महेंद्र भी एक स्कूल में काम करते हैं. उनकी बहन से जब एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि उनका भाई देश का एक बड़ा नेता है, उसके बाद भी वे लोग ऐसे हालात में कैसे रहते हैं तो उन्होंने कहा था कि भाई (योगी आदित्यनाथ) का कहना है कि अपना कमाओ और खाओ. मेहनत करो. आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ संन्यास लेने के बाद परिवार से बहुत कम मिलते हैं.
इसे भी पढ़ें- कैसे खोजा गया था माउंट एवरेस्ट, जानिए कैसे पड़ा इसका नाम?