China Largest Political Party: आबादी के मामले में भारत के बराबर है चीन, जानें यहां सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन-सी?
China Largest Political Party: भारत-चीन की तुलना जनसंख्या के आधार पर की जाती है, लेकिन राजनीति में दोनों देशों के बीच बहुत फर्क है. चलिए जान लेते हैं कि चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन सी है.

China Largest Political Party: दुनिया की सबसे बड़े आबादी वाले देशों की बात की जाए तो भारत और चीन हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के हालिया आंकलन के मुताबिक भारत और चीन दोनों की जनसंख्या लगभग बराबर है और यही वजह है कि दोनों देशों की तुलना अक्सर की जाती है, लेकिन जब बात राजनीति की आती है तो चीन का ढांचा भारत से बिल्कुल अलग है. भारत में जहां बहुदलीय लोकतंत्र है, वहीं चीन में एक-दलीय शासन प्रणाली है. चलिए जानते हैं कि चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन सी है.
चीन में कौन सी राजनीतिक पार्टी सबसे बड़ी
दरअसल हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि 14 करोड़ सदस्य के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. उनका कहना है कि भाजपा में दो करोड़ सक्रिय सदस्य हैं. वहीं चीन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सबसे बड़ी मानी जाती है. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना वर्ष 1921 में शंघाई में हुई थी. उस समय यह पार्टी केवल कुछ ही लोगों के साथ अस्तित्व में आई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह इतनी मजबूत हुई कि 1949 में चीन की कम्युनिस्ट क्रांति के बाद माओ जेदोंग के नेतृत्व में इसने सत्ता संभाली और तब से आज तक चीन पर इसका पूर्ण नियंत्रण बना हुआ है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में कितने सदस्य
आज के समय में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 9 करोड़ से अधिक सदस्य हैं. सदस्य संख्या के लिहाज से यह पूरी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी हुआ करती थी, लेकिन अब भारत की राजनीतिक पार्टी भाजपा है. भारत का राजनीतिक ढांचा अलग है और यहां सत्ता बदलती रहती है. वहीं, चीन में केवल कम्युनिस्ट पार्टी का शासन है और उसके मुकाबले कोई दूसरी पार्टी सत्ता में आने की स्थिति में नहीं होती.
चीन की राजनीतिक व्यवस्था
चीन में संविधान के अनुसार अन्य छोटी पार्टियां और संगठन मौजूद तो हैं, लेकिन वे सभी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अधीन काम करते हैं. इस कारण चीन को एक-दलीय व्यवस्था वाला देश कहा जाता है. यहां चुनाव होते हैं, लेकिन वे स्वतंत्र और बहुदलीय लोकतंत्र की तरह नहीं होते, बल्कि केवल पार्टी के ढांचे और नीति के तहत ही होते हैं.
सत्ता संरचना
कम्युनिस्ट पार्टी का सबसे अहम नेतृत्व ढांचा पोलित ब्यूरो और पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति है. इसी समिति के सदस्य मिलकर नीतियां तय करते हैं. इसके अलावा पार्टी का महासचिव ही चीन का सर्वोच्च नेता माना जाता है. वर्तमान में यह पद शी जिनपिंग के पास है, जो देश के राष्ट्रपति और सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की सबसे बड़ी पार्टी BJP तो दूसरे नंबर पर कौन-सा राजनीतिक दल? देखें टॉप-5 की लिस्ट
Source: IOCL






















