बलूचिस्तान पिछले काफी समय से पाकिस्तान से अलग होने की मांग कर रहा है और आखिरकार बलूच के कुछ नेताओं ने उसे पाकिस्तान से अलग होने की घोषणा कर दी है. वहां के लोगों का कहना था कि पाकिस्तान उन पर बहुत जुल्म कर रहा था और पाक पर हिंसा व मानवाधिकार के उल्लंघन का भी आरोप लगा है. खैर इसके बीच आज हम आपको उस देश के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि सिर्फ 8 सेकेंड के लिए वजूद में आया था. चलिए जानें कि वह देश कौन सा है.
कौन सा देश सिर्फ 8 सेकंड के लिए बना
दुनिया में अलग देश बनने की लिस्ट में कैटेलोनिया का भी नाम शामिल है. कैटेलोनिया ही वह देश है जो कि सिर्फ 8 सेकेंड के लिए अस्तित्व में आया था. अक्टूबर 2017 में कैटलन के राष्ट्रपति कार्ल्स पुइगडेमोंट ने संसदीय सत्र के दौरान स्पेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी. लेकिन उन्होंने स्पेनिश सरकार के साथ बातचीत के लिए इस घोषणा को तुरंत स्थगित भी कर दिया था. यह एक अल्पकालिक घोषणा थी जिसके बाद स्पेनिश सरकार ने कैटलन संसद को भंग कर दिया था और वहां पर प्रत्यक्ष शासन लागू किया था. यह सरकार सिर्फ 8 सेकंड तक चलने वाली बताई जाती है.
क्यों बना अलग देश और कैसे हुए खत्म
कैटेलिन लोगों की अपनी भाषा और कल्चर है, इसीलिए ये अलग देश बनाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर संसद में एक वोटिंग हुई और कैटेलिन लोगों की जीत हुई. इस जीत के बाद कैटेलोनिया के लीडर ने कहा कि वो इसे एक अलग देश घोषित करते हैं. इस स्टेटमेंट के महज 8 सेकेंड के बाद स्पेन ने वहां पर इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल किया. सरल शब्दों में कहें तो आर्टिकल 155 का इस्तेमाल किया. स्पेन ने कहा कि हम अपने देश को नहीं तोड़ना चाहते हैं और अलग देश को खारिज करते हैं. अलग देश के बनते ही उसे खारिज कर दिया गया था. इस तरह से लीगली कैटेलोनिया एक ऐसा देश बना था जो कि सच में 8 सेकंड तक पावर में आया था.
कितना पुराना है कैटेलोनिया का इतिहास
कैटेलोनिया के अलावा कोई ऐसा देश दुनिया में नहीं है जो कि इतने कम समय के लिए अस्तित्व में आया हो. कैटेलोनिया स्पेन के सबसे समृद्ध देशों में से एक है. इसका इतिहास करीब 1000 साल पुराना है. स्पेन में गृहयुद्ध से पहले इसे स्वायत्तता मिली थी. साल 1939 से 1935 के बीच जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के नेतृत्व में कैटेलोनिया की स्वायत्तता को खत्म कर दिया गया था, लेकिन फ्रैंको की मौत के बाद कैटेलोनिया तो आजाद करने की मांग की जाने लगी थी.
यह भी पढ़ें: CRPF या आर्मी जवानों को गद्दारी करने की क्या मिलती है सजा? ऐसे पकड़े जाते हैं अंदर के जासूस