Windshield Frits Use: आजकल ज्यादातर लोगों के पास कार हैं. जिनमें से काफी लोग डेली उनका यूज करते हैं, तो कुछ लोग जरूरत के मुताबिक कभी-कभी प्रयोग करते हैं. लेकिन कार में दी जाने वाली कुछ चीजों की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होती है. जैसे, कार की विंडशील्ड पर छोटे-छोटे काले डॉट्स बने होते हैं. इन पर अक्सर नजर पड़ती रहती है लेकिन, इनके बारे में जानकारी नहीं होती. जोकि होना जरूरी है. आगे हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.


विंडशील्ड फ्रिट्स


ये वाहनों के विंडशील्ड के चारों किनारों पर छोटी-छोटी बुंदकियों के आकार वाले निशान जैसे होते हैं. जो अलग-अलग वाहनों में अलग-अलग डिजाइन के बने होते हैं. किसी में गोल आकार के होते हैं, तो किसी में चौकोर आकार के इनको सिरेमिक मैटेरियल से बनाया जाता है. किनारो की तरफ जहां विंडशील्ड चिपकी होती है, वहां इनका साइज बड़ा और शीशे के सेंटर की बढ़ने पर इनका छोटा होता चला जाता है.


क्यों बने होते हैं विंडशील्ड फ्रिट्स


दरअसल, ये छोटे-छोटे निशान काम बड़ा करते हैं. ये फ्रिट्स ही हैं जो वाहन की विंडशील्ड को वाहन के साथ मजबूती से चिपकाये रखने का काम करते हैं. आसान भाषा में कहें तो ये फ्रिट्स एक तरह से खांचे का काम करते हैं. ताकि विंडशील्ड तेज धूप वाले दिन में अपनी जगह से न खिसक सके. ये दोनों के बीच में एक तरह से खायी भरने का काम करते है.


कार को गर्म होने से बचाते हैं


ये छोटे-छोटे फ्रिट्स गर्मियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. अगर आप गौर से देखेंगे, तो पाएंगे की इनके बीच में बहुत ही कम गैप होता है. जो तेज धूप के दिनों में बाहर से धूप की किरणों को कम अंदर आने देता है. जिससे कार में होने वाली गर्मी में कुछ कमी हो जाती है.


यह भी पढ़ें :- Auto Expo 2023: 3 साल बाद होने जा रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए इस बार किस वजह से खास होगा इवेंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI