जिन लोगों के पास गाड़ी है, वो अक्सर इस बात पर ध्यान देते हैं कि अभी उनकी गाड़ी का माइलेज कितना है. क्या उनकी गाड़ी एवरेज माइलेज दे रही है या फिर वे गाड़ी का माइलेज बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं. आप भी माइलेज को बरकरार रखने के लिए कई कदम उठाते होंगे. लेकिन, क्या कोई ऐसा डिवाइस भी आता है, जिससे आपकी गाड़ी में फ्यूल कम खर्च होने लगे. कई लोग ऐसा चाहते होंगे कि एक ऐसी डिवाइस कार में लगा दी जाए, जिससे पेट्रोल-डीजल की खपत कम हो जाए. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कोई ऐसा डिवाइस आता है या नहीं और अगर आता है तो उससे फ्यूल खर्च होने पर कंट्रोल कैसे होता है?


क्या ऐसा कोई डिवाइस आता है?


दरअसल, बाजार में इस तरह के कई डिवाइस मिलते हैं और हर कंपनी का दावा है कि उससे पेट्रोल की खपत को काफी कम किया जा सकता है.  हाल ही में कई कंपनियां सामने आई हैं, जिन्होंने दावा किया है कि उनकी डिवाइस के इस्तेमाल से कार या बाइक में होने वाले पेट्रोल खर्च को कम किया जा सकता है. ऐसे कुछ समय पहले एक डिवाइस आई थी, जिसका नाम एक्टिवेटर-कम पॉल्युशन कंट्रोल डिवाइस है. इसके लिए कहा गया था कि ये 10 से 15 फीसदी तक पेट्रोल के खर्च कर सकता है. 


हाल ही में मिलाइलेज बूस्ट भी बाजार में रिलीज की गई थी और दावा था कि इससे माइलेज बढ़ सकता है. साथ ही कहा गया है कि इससे व्हीकल का पिकअप भी बढ़ जाएगा और चलाने में स्मूथनेस होगी. इसके साथ ही पॉल्युशन कंट्रोल रहेगा. साथ ही इस डिवाइस के लिए कहा गया है कि यह इस डिवाइस को इंजन में बिना खोले ही लगाया जाता है. ये डिवाइस इनटेक मैनिफोल्ड के जरिए इंजन से जुड़े रहते हैं और अल्ट्रासोनिक तरंगों और गैसीय प्लाज्मा को इंजन के सीसी के आधार पर इंजन में भेजा जाता है. इसके बाद फ्यूल कंजम्शन को कम किया जा सकता है. 


हालांकि, ये कंपनियों के दावे ही हैं, जिनपर अनुभव के आधार पर ही विश्वास किया जा सकता है. आपको भी इस तरह की डिवाइस काम में लेने से पहले इसके बारे में जांच लेना जरुरी है और इसके नेगेटिव प्रभावों के बारे में भी पढ़ लेना चाहिए. साथ ही एक बार इस्तेमाल करने के बाद ही इस पर पूरा विश्वास करना चाहिए. 


यह भी पढ़ें- धरती पर यहां पड़ती है सबसे ज्यादा गर्मी, 40 से 50 डिग्री सेल्सियस का तापमान तो यहां आम है!