Can Plant Grow In Stomach: बचपन में आपने भी घरवालों के मुंह से कई ऐसी बातों को सुना होगा, जो अब बड़े होने पर पता चलता है कि अरे वो सब तो झूठ था. ऐसे ही मिथकों में से एक मिथक यह भी था कि अगर गलती से कोई बीज पेट के अंदर चला जाए तो पेट में पेड़ निकल आता है. आपने भी अपने घर में घरवालों के मुंह से ऐसी बात जरूर सुनी होगी. आपको भी पता है कि ऐसा नहीं होता है, लेकिन ऐसा क्यों नहीं होता है, क्या आपको इसके बारे में पता है. अगर नहीं तो चलिए आज इस सच्चाई को जानते हैं. 

क्या सच में पेट में निकल आता है पेड़

दरअसल यह बात तो एकदम झूठ है कि अगर हम किसी बीज को खा लेंगे तो हमारे पेट में अंदर से पेड़ निकल आएगा. ये सारी बातें माता-पिता सिर्फ इसलिए कहते थे, ताकि बच्चे फलों को अच्छी तरह से चबाकर खाएं और उसको निगलें नहीं. इससे अगर कोई बीच हमारे पेट में जाएगा भी तो उसके छोटे टुकड़े हो जाएंगे और उससे कोई नुकसान नहीं होगा. 

पेट में क्यों नहीं उगता पौधा

यहां पर यह समझना जरूरी है कि किसी भी इंसान के पेट में पेड़ नहीं उग सकता. पेट में बीज के अंकुरित होने के लिए जरूरी परिस्थितियां जैसे कि प्रकाश, ऑक्सीजन और पोषक तत्व, वहां उपलब्ध नहीं होते हैं. पेट का एसिड भी अंकुरण को रोक देता है. मानव शरीर में पाचन तंत्र होता है जो भोजन को तोड़ता है और अवशोषित करता है, जिससे बीज भी टूट जाते हैं और पेड़ नहीं उग पाते. बीज को अंकुरित होने के लिए समय की आवश्यकता होती है, लेकिन मानव शरीर में भोजन कुछ ही घंटों में पच जाता है.

फेफड़े में पनप रहा था पौधा

हालांकि मेडिकल हिस्ट्री में एक ऐसा केस देखने को मिला है कि पेट में तो नहीं, लेकिन फेफड़ों में जाने के कारण बीज अंकुरित हुआ है. यह घटना यूनाइटेड स्टेट के मैसाचुसेट्स से सामने आई थी. इस दौरान एक रिटायर्ड टीचर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जब वह डॉक्टर के पास गए और उनके फेफड़ों को स्कैन किया गया तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए. जांच में पता चला कि उनके पेट में एक मटर का पौधा पनप रहा था. उसे डॉक्टर ने ऑपरेशन करके निकाला.