सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें BSF (सीमा सुरक्षा बल) का एक जवान ट्रेन की बदहाली दिखाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान ट्रेन की गंदगी, टूटी सीटें और व्यवस्था की खस्ता हालत को कैमरे में कैद करता है, वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया, जिसके बाद सवाल उठने लगे क्या ऐसा वीडियो पोस्ट करने पर BSF जवान की नौकरी जा सकती है? और क्या वाकई इस पर कार्रवाई हो सकती है? चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

पहले जान लीजिए मामला क्या है 

दरअसल, यह वीडियो अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में जा रहे बीएसएफ जवानों की टुकड़ी से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि इस ट्रेन से 1200 जवानों को त्रिपुरा के उदयपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी स्टेशन भेजा जा रहा था, लेकिन ट्रेन की स्थिति इतनी खराब थी कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में जवान कहता है कि सीटें फटी हुई हैं, अगर बारिश हो जाए तो छत से पानी टपकने लगेगा. बाथरूम की हालत इतनी खराब है कि कोई उसका इस्तेमाल करने की सोच भी नहीं सकता. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे के 4 अधिकारी नप गए हैं. निलंबित हुए 4 अधिकारियों में अलीपुर कोचिंग डिपो का एक कोचिंग डिपो अधिकारी और तीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर शामिल हैं.

क्या जवान के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में बीएसएफ की तरफ से सफाई आई है कि, जवानों ने किसी भी तरह का हंगामा और विरोध नहीं किया था. जब भी टुकड़ी एक जगह से दूसरी जगह जाती है तो उस दौरान बीएसएफ के अधिकारी ट्रेन का निरीक्षण करते हैं और फिर उसके बाद टुकड़ी रवाना होती है. अगर जवान ने अनुमति लिए बिना वर्दी में वीडियो जारी किया, तो यह सेना या आर्म्ड फोर्सेज कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन हो सकता है. कई मामलों में कार्रवाई हो सकती है जैसे कि तेज बहादुर यादव के खिलाफ एलओसी ड्यूटी कैंप से वीडियो पोस्ट करने के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और उसे बर्खास्त कर दिया गया था. 

इसे भी पढ़ें- गांव का कोई बच्चा घर में रहकर कर रहा काम, क्या यह भी कहलाएगा चाइल्ड लेबर?