यह पढ़ने के बाद आपको भी अजीब लग सकता है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन यह बात सही है और साइंस की रिसर्च में भी सामने आ चुका है कि जब आप सुबह उठते हैं तो आपकी हाइट नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा और सोते वक्त कम हो जाती है. लेकिन जब आप उठते हैं तो थोड़ी देर के बाद यह फिर से नॉर्मल हो जाती है. माना जाता है कि यह सिलसिला रोज चलता है. दरअसल हमारी बॉडी एक मशीन की तरह काम करती है, ऐसे में इसमें कुछ न कुछ हुआ करता है. इसी क्रम में यह भी चलता है.
क्यों घटती-बढ़ती है हाइट
कुछ रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ चुकी है कि जब आप सुबह सोकर उठते हैं तो आपकी हाइट नॉर्मल से थोड़ी बढ़ी हुई रहती है. वहीं जब आप सोते हैं तो आपकी हाइट कम हो जाती है. इसके पीछे रीढ़ की हड्डी में आने वाला बदलाव और आपका आराम है. जिससे कि कुछ वक्त के लिए आपकी हाइट थोड़ी बढ़ जाती है और थोड़ी घट जाती है.
गुरुत्वाकर्षण बल भी करता है काम
मेडिकल की भाषा में कहें तो जब हम रात को सोते या आराम करते हैं तो हमारी रीढ़ की हड्डी थोड़ी फैल जाती है या फिर कहें कि यह रिलैक्स मोड में आ जाती है. ऐसे में जब हम सुबह उठते हैं तो कुछ देर के लिए हमारी हाइट में थोड़ा सा इजाफा हो जाता है. हालांकि इसके पीछे एक कारण गुरुत्वाकर्षण बल भी है. न्यूयॉर्क के जमैका हॉस्पिटल की रिपोर्ट की मानें तो जब दिनभर हम किसी काम में व्यस्त रहते हैं तो कुछ ग्रैविटी की वजह से हड्डियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे कि लंबाई कम हो जाती है.
कितने इंच का आता है फर्क
इसे इस तरह से भी समझा जा सकता है कि जो एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में जाते हैं तो उनकी लंबाई धरती की अपेक्षा ज्यादा होती है, क्योंकि वहां पर गुरुत्वाकर्षण की कमी होती है. लेकिन धरती पर आने के बाद उनकी हाइट फिर से नॉर्मल हो जाती है. लंबाई बढ़ने के क्रम में सिर्फ इतना फर्क पड़ता है कि यह बहुत ज्यादा नहीं बस 1 इंच बढ़ती और घटती है, यही वजह है कि आपको इसके बारे में पता नहीं चल पाता है.
यह भी पढ़ें: फिर तो बाजू में आ जाएगा मंगल! मार्स जाने के लिए वैज्ञानिक बना रहे ऐसा रॉकेट, बैलगाड़ी जैसी लगेगी लाइट की स्पीड